नई दिल्ली । 2014 में देश में मोदी सरकार आने के बाद यातायात सुविधाओं का ढांचा बहुत मजबूत हुआ है. जहां एक ओर गांव से गांव को जोड़ने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देशभर में हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. इन हाईवे के निर्माण से बहुत लंबे घंटों का सफर कुछ ही घंटों में सिमटकर रह गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली के रास्ते में हरियाणा से होते हुए एक हाईवे का निर्माण किया जाना है, जिसपर काम भी शुरू हो चुका है. इस हाईवे के बनने के बाद केवल मात्र 2 घंटे में हमें दिल्ली के रास्ते हरियाणा होते हुए चंडीगढ़ और हरिद्वार तक पहुंचने में आसानी होगी और सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.
केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस हाईवे के निर्माण से लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी और जहा पहले दिल्ली और हरियाणा से चंडीगढ़ और हरिद्वार तक 6-7 घंटे लगते थे, अब यह दूरी महज 2 घंटे में तय की जा सकेगी. नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार का सपना है कि भारत में भी विदेशों जैसी आधारभूत संरचना देखने को मिलें. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्रालय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और देशभर में हाईवे का विस्तार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले लोगों को जाम की वजह से घंटों तक सफर में रहना पड़ता था लेकिन हाईवे के निर्माण से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल रही है. इसी दिशा में सरकार दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के रास्तों में हाईवे का जाल बिछा रही है ताकि लोगों का सफर आरामदायक हो जाएं.
3 लाख करोड़ की लागत से पूरी होगी योजना
मीडिया को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 2014 से शुरू हुई इस योजना में आज तक लगभग 3 लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है और आने वाले समय में यह खर्च 5-6 लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है. उन्होंने कहा कि हर रोज लगभग 38 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो रही है और बहुत जल्द देश में सड़क मार्गों का एक मजबूत ढांचा तैयार किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!