अब हरियाणा से चंडीगढ़ और हरिद्वार जाना हुआ और भी आसान, मात्र 2 घंटे में होगा सफर पूरा

नई दिल्ली । 2014 में देश में मोदी सरकार आने के बाद यातायात सुविधाओं का ढांचा बहुत मजबूत हुआ है. जहां एक ओर गांव से गांव को जोड़ने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देशभर में हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. इन हाईवे के निर्माण से बहुत लंबे घंटों का सफर कुछ ही घंटों में सिमटकर रह गया है.

Highway

गौरतलब है कि दिल्ली के रास्ते में हरियाणा से होते हुए एक हाईवे का निर्माण किया जाना है, जिसपर काम भी शुरू हो चुका है. इस हाईवे के बनने के बाद केवल मात्र 2 घंटे में हमें दिल्ली के रास्ते हरियाणा होते हुए चंडीगढ़ और हरिद्वार तक पहुंचने में आसानी होगी और सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस हाईवे के निर्माण से लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी और जहा पहले दिल्ली और हरियाणा से चंडीगढ़ और हरिद्वार तक 6-7 घंटे लगते थे, अब यह दूरी महज 2 घंटे में तय की जा सकेगी. नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार का सपना है कि भारत में भी विदेशों जैसी आधारभूत संरचना देखने को मिलें. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्रालय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और देशभर में हाईवे का विस्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने कहा कि पहले लोगों को जाम की वजह से घंटों तक सफर में रहना पड़ता था लेकिन हाईवे के निर्माण से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल रही है. इसी दिशा में सरकार दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के रास्तों में हाईवे का जाल बिछा रही है ताकि लोगों का सफर आरामदायक हो जाएं.

3 लाख करोड़ की लागत से पूरी होगी योजना

मीडिया को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 2014 से शुरू हुई इस योजना में आज तक लगभग 3 लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है और आने वाले समय में यह खर्च 5-6 लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है. उन्होंने कहा कि हर रोज लगभग 38 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो रही है और बहुत जल्द देश में सड़क मार्गों का एक मजबूत ढांचा तैयार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit