नई दिल्ली । माता वैष्णोदेवी (Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने जा रहें हैं,जो 5 प्रमुख धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ने का काम करेगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली (Delhi) से अमृतसर और दिल्ली से कटरा का सफर आधा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 669 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण कार्य पर लगभग 39,500 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी.
दिल्ली से कटरा तक का सफर 6 घंटे में पूरा
दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे के बनने से सफर बेहद सुहावना हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली से अमृतसर तक 4-4.5 घंटे और दिल्ली से कटरा तक की दूरी 6-6.5 घंटे में तय हो सकेगी. फिलहाल इस सफर को पूरा करने में लगभग 14 घंटे का समय लगता है.
धार्मिक स्थलों को जोड़ने में करेगा मदद
यह एक्सप्रेस-वे प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों सुल्तानपुर लोधी,गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और पवित्र हिंदू मंदिर माता वैष्णो देवी को जोड़ेगा. इसके साथ ही यह एक्सप्रेस-वे चार राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश जैसे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक केन्द्रों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा.
पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होगा एक्सप्रेस-वे
इस इको-फ्रेंडली एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कार्बन फुटप्रिंट में सुधार के लिए लगभग 10 लाख पेड़-पौधे लगाएं जाएंगे. इस एक्सप्रेस-वे से एंट्री और एग्जिट को इस तरह से बनाया जाएगा कि ये इसे दूसरे सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे पर जाकर मिला सकें. इस एक्सप्रेस-वे के किनारे पर कई तरह की सुविधाएं जैसे बस डिपो, ट्रक स्टॉप,फूड कोर्ट, ट्रामा सेंटर, एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन शामिल होंगी.
2019 में सौपी गई थी डीपीआर
बता दें कि नवंबर 2019 में इस एक्सप्रेस-वे की डीपीआर तैयार की गई थी, जिसके बाद जून 2020 तक इसका नक्शा तैयार किया गया. प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर में एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जोड़ा गया है . एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए जुलाई 2020 में जम्मू-कश्मीर में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया गया. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 2021 में घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!