अब दिल्ली से वैष्णोदेवी तक का सफर 7 घंटे में होगा पूरा, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित 4 राज्यों को फायदा

नई दिल्ली । माता वैष्णोदेवी (Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने जा रहें हैं,जो 5 प्रमुख धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ने का काम करेगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली (Delhi) से अमृतसर और दिल्ली से कटरा का सफर आधा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 669 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण कार्य पर लगभग 39,500 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी.

Fourlane Highway

दिल्ली से कटरा तक का सफर 6 घंटे में पूरा

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे के बनने से सफर बेहद सुहावना हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली से अमृतसर तक 4-4.5 घंटे और दिल्ली से कटरा तक की दूरी 6-6.5 घंटे में तय हो सकेगी. फिलहाल इस सफर को पूरा करने में लगभग 14 घंटे का समय लगता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

धार्मिक स्थलों को जोड़ने में करेगा मदद

यह एक्सप्रेस-वे प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों सुल्तानपुर लोधी,गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और पवित्र हिंदू मंदिर माता वैष्णो देवी को जोड़ेगा. इसके साथ ही यह एक्सप्रेस-वे चार राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश जैसे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक केन्द्रों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होगा एक्सप्रेस-वे

इस इको-फ्रेंडली एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कार्बन फुटप्रिंट में सुधार के लिए लगभग 10 लाख पेड़-पौधे लगाएं जाएंगे. इस एक्सप्रेस-वे से एंट्री और एग्जिट को इस तरह से बनाया जाएगा कि ये इसे दूसरे सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे पर जाकर मिला सकें. इस एक्सप्रेस-वे के किनारे पर कई तरह की सुविधाएं जैसे बस डिपो, ट्रक स्टॉप,फूड कोर्ट, ट्रामा सेंटर, एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन शामिल होंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

2019 में सौपी गई थी डीपीआर

बता दें कि नवंबर 2019 में इस एक्सप्रेस-वे की डीपीआर तैयार की गई थी, जिसके बाद जून 2020 तक इसका नक्शा तैयार किया गया. प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर में एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जोड़ा गया है . एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए जुलाई 2020 में जम्मू-कश्मीर में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया गया. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 2021 में घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit