अब दिल्ली- NCR में मदर डेयरी बेचेगी भैंस का दूध, इस दिन से बाजार में शुरू होगी आपूर्ति

नई दिल्ली | मदर डेयरी ने दिल्ली- NCR क्षेत्र में भैंस के दूध की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है. साथ ही, कहा है कि अगले साल मार्च तक नए खंड के 500 करोड़ रुपये का ब्रांड बनने की उम्मीद है. मदर डेयरी अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में भैंस का दूध भी बेचना शुरू कर देगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Mother Dairy Shop

45- 47 लाख लीटर दूध की होती है आपूर्ति

कंपनी ने 7- 8 साल पहले गाय का दूध बेचना शुरू किया था और अब वह इस क्षेत्र में अग्रणी बन गई है. वर्ष 1974 में स्थापित मदर डेयरी अब राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. मदर डेयरी दिल्ली- एनसीआर में प्रतिदिन 35- 36 लाख लीटर और पूरे भारत में 45- 47 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. दिल्ली- एनसीआर में यह पाउच और मिल्क बूथ के जरिए दूध बेचती है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक ने कही ये बातें

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष ने बताया कि भैंस का दूध 70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर दे रहे हैं. हम इसे दिल्ली- एनसीआर में ला रहे हैं. भैंस का दूध इस हफ्ते से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. मदर डेयरी दिल्ली- एनसीआर बाजार में प्रतिदिन 50,000- 75,000 लीटर भैंस के दूध की आपूर्ति करेगी. मार्च 2025 तक हमारा लक्ष्य भैंस के दूध की आपूर्ति बढ़ाकर 2 लाख लीटर प्रतिदिन करना है. हमारा इरादा भैंस के दूध सेगमेंट को एक साल में 500 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने का है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit