देशभर में अब निजी कंपनियां ही बनाएंगी नेशनल हाईवे, यहाँ पढ़े सरकार ने क्यों किया बदलाव

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार ने नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दशकों पुरानी नेशनल हाईवे निर्माण नीति में बदलाव कर दिया है. सरकार ने तर्क दिया है कि सुरक्षित, मजबूत और हाई क्वालिटी वाले नेशनल हाईवे के निर्माण की जिम्मेदारी अब रीजनल ऑफिसर यानि क्षेत्रीय अधिकारियों की होगी.

Highway

निजी कंपनी की होगी जिम्मेदारी

सरकार ने कहा है कि नेशनल हाईवे की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने से लेकर निर्माण, देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी अब निजी कंसल्टेंट कंपनी की होगी. सरकार का कहना है कि इस बदलाव से हाइवे के निर्माण कार्यों में तेजी आएगी क्योंकि फैसले लेने में देरी नहीं होगी. एक कंपनी की जिम्मेदारी तय होने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी क्योंकि एक्सपर्ट्स की टीम निर्माण कार्य पर टेढ़ी नजर रखेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

चीफ इंजीनियर, रीजनल ऑफिसर का होगा अधिकार

सड़क मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी राज्यों में तैनात सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी और चीफ इंजीनियरों को अधिकार दिया गया है कि वह परियोजनाओं के लिए पारदर्शी तरीके से उनका मूल्यांकन करें. साथ ही उन्हें निविदाएं स्वीकार करने के भी अधिकार दिए गए हैं.

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, हर एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. इसमें प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले का कार्य और प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद नेशनल हाईवे का रखरखाव और मरम्मत आदि कार्य निजी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के ही जिम्मे होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अभी यह है मौजूदा व्यवस्था

सड़क मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा व्यवस्था में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स के लिए मंत्रालय की मंजूरी लेनी अनिवार्य है. इसके बाद टेंडर जारी कर हाइवे निर्माण का ठेका किसी कंपनी को दिया जाता है. जबकि फिजीबिलिटी रिपोर्ट, डीपीआर तैयार करना और पर्यवेक्षण निगरानी के लिए अलग- अलग कंपनियां होती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

उन्होंने बताया कि मल्टी विंडो सिस्टम होने से प्रोजेक्ट के सिरे चढ़ने में देरी और अलग- अलग कानूनी दांवपेंच लगते रहते हैं. इससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि हाइवे निर्माण पर खर्च होने वाली लागत राशि भी बढ़ जाती है. लेकिन अब नए बदलाव से काम की गुणवत्ता सुधरेगी और साथ ही समय तथा धनराशि दोनों की बचत भी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit