दिल्लीवासियों को अब घर बैठे मिलेगा नगर निगम की 15 सेवाओं का लाभ, बस इतनी लगेगी फीस

नई दिल्ली | आने वाले दिनों में दिल्ली नगर निगम से जुड़ी सेवाओं के लिए साइबर कैफे या निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. निगम द्वारा तय की गई एजेंसी के कर्मी घर आकर शुल्क के साथ ये सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. प्रस्ताव के मुताबिक, निगम इन सेवाओं के लिए एक एजेंसी से अनुबंध करेगा. इस एजेंसी द्वारा दी गयी अधिकतम राशि के आधार पर यह काम निगम को दिया जायेगा. वैसे नागरिकों से कितनी फीस ली जायेगी, यह वहीं तय होगा.

INTERNET ON MOBILE

ये मिलेंगी सेवाएं

इसमें जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन से लेकर फैक्ट्री, व्यापार समेत 15 सेवाएं मिलेंगी. डू स्टेप डिलीवरी पॉलिसी का यह निगम इस योजना पर काम कर रहा है. आगामी निगम सदन की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव मंजूरी के लिए आएगा. घर पर इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को निगम की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर पर आवेदन करना होगा. इसके बाद, संबंधित उपभोक्ता को जो मोबाइल असिस्टेंट आवंटित होगा, वह घर आकर जन्म, मृत्यु, फैक्ट्री, व्यापार, पालतू कुत्ते के पंजीकरण समेत एमसीडी की 15 सेवाओं के लिए आवेदन करेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इतनी होगी फीस

इसके लिए प्रति विजिट शुल्क 50 रुपये तय किया जाएगा. इतना ही नहीं, अगर इससे संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति 25 रुपये में चाहिए तो नागरिकों को प्रत्येक प्रति के लिए 25 रुपये चुकाने होंगे. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम ने एक हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर के साथ समझौता किया है. ये सभी सेवाएँ इन केंद्रों पर उपलब्ध हैं. एक वार्ड में करीब तीन से चार सीएसई कार्यरत हैं, जहां नागरिक एक निश्चित शुल्क पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ऐसे में अगर नागरिक साइबर कैफे या सीएससी नहीं जाना चाहते तो भी उनके पास इस सेवा का विकल्प रहेगा. वह एक निश्चित शुल्क के आधार पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन साल में निगम की सेवाओं का बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण किया गया है. इसमें नागरिकों को ये सेवाएँ स्वयं ऑनलाइन उपलब्ध थीं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ये सेवाएँ उपलब्ध

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन
  • नए स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के लिए आवेदन
  • स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस का नवीनीकरण
  • फैक्ट्री लाइसेंस का नया आवेदन एवं नवीनीकरण
  • संपत्ति कर
  • नया पशुपालन लाइसेंस एवं नवीनीकरण
  • खुदरा लाइसेंस
  • पार्क बुकिंग
  • सामुदायिक केंद्र बुकिंग
  • कुत्ते का पंजीकरण
  • ट्रेड लाइसेंस का आवेदन एवं नवीनीकरण
  • कन्वर्जन और पार्किंग शुल्क
  • ई- म्यूटेशन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit