अब लोगों को 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली, केंद्र सरकार लाई ये योजना; ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी PM सूर्य घर योजना को गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के बारे में पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2024 को घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत, 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी. इस योजना का पहले नाम पीएम सूर्योदय योजना था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Solar System

गरीब और मध्यम वर्ग होंगे शामिल

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सरकार 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाएगी. इस योजना में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत, सरकार सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी का लाभ देती है. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में आएगी. बता दें कि सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए यह योजना शुरू की है. ऐसे में लोगों पर सोलर पैनल लगाने की लागत का बोझ नहीं पड़ेगा.

योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय निवासियों को ही मिलेगा.
  • आवेदक की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए.
  • सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन पत्र
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit