नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली मेट्रो अब आने वाले समय में निजी एजेंसियों के हाथों में चली जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मेट्रो का संचालन लागत कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने येलो लाइन के बाद अब रेड (रिठाला- शहीद स्थल नया बस अड्डा गाजियाबाद) लाइन पर भी मेट्रो संचालन की कमान निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी कर ली है.
6 साल के लिए संचालन का होगा जिम्मा
बता दें कि 34.5 किमी लंबी रेड लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे पुराना कॉरिडोर है. इस कॉरिडोर पर कुल 29 स्टेशन हैं. फिलहाल, इस कॉरिडोर पर छह और आठ कोच की 39 मेट्रो ट्रेनें चलती हैं. दूसरी तरफ, डीएमआरसी ने प्राइवेट एजेंसी के जरिए ड्राइवरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि अगले साल एक निजी एजेंसी रेड लाइन पर मेट्रो संचालन की जिम्मेदारी संभाल लेगी. डीएमआरसी ने इस कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन के लिए एक निजी एजेंसी की सेवाएं लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत, डीएमआरसी छह साल के लिए इस कॉरिडोर के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंपेगी.
चरणबद्ध तरीके से होगा कार्य
गौरतलब है कि डीएमआरसी ने जुलाई 2021 में येलो लाइन पर मेट्रो संचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंप दी थी. अभी तक येलो लाइन पर निजी एजेंसी के ड्राइवर ही मेट्रो का संचालन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चरणबद्ध तरीके से धीरे- धीरे सभी कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंपी जाएगी. निजी एजेंसी के हाथों में मेट्रो सौंपने का मकसद केवल इतना ही है कि खर्च को काम किया जा सके और जो पैसा बचेगा उसे निर्माण कार्य में लगाया जा सके.
ट्रेन चालकों की निजी एजेंसी करेगी नियुक्ति
निजी एजेंसी इस कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन के लिए अधिकतम 221 ट्रेन ड्राइवर, सात ट्रेन ड्राइवर पर्यवेक्षक और एक प्रबंधक की नियुक्ति करेगी. सेवा शर्तों के मुताबिक, डीएमआरसी शुरुआत में उन कर्मचारियों को तीन महीने की ट्रेनिंग देगी, ताकि कर्मचारी मेट्रो चलाने में दक्ष हो सकें. इसके बाद, उन कर्मचारियों को रेड लाइन मेट्रो में तैनात किया जाएगा. निजी एजेंसी के कर्मचारी ही रेड लाइन पर मेट्रो चलाएंगे और शाहदरा स्थित रेड लाइन के क्रू कंट्रोल सेंटर को भी संभालेंगे. इसलिए संचालन की पूरी जिम्मेदारी निजी एजेंसी की होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!