नई दिल्ली | स्पैम कॉल (Spam Call) और मैसेज (Message) से परेशान मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. तमाम जगतों के नाकामी के बाद केंद्र सरकार (Central Govt) ने एक बढ़िया और शानदार रास्ता निकाला है. अब सिर्फ दो ही सीरीज के नंबर से प्रमोशनल मैसेज और कॉल आएंगे और इसके लिए नंबर सीरीज का आवंटन भी हो चुका है.
नई सरकार के गठन के बाद लागू होंगे नियम
बता दें कि 15 सितंबर को टेलीकॉम एक्ट 2023 लागू हो रहा है, जिसमें प्रमोशनल कॉल और मैसेज को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं. केंद्र में नई सरकार के गठन के 100 दिनों के भीतर नए नियम को लागू कर दिया जाएगा. दूरसंचार विभाग और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रमोशनल कॉल और मैसेज के लिए नई सीरीज जारी की है. नए नियम के मुताबिक, 140 मोबाइल नंबर सीरीज से प्रमोशनल वॉयस कॉलिंग वाले मैसेज आएंगे, जबकि 160 नंबर सीरीज से वित्तीय लेनदेन और सर्विस वॉयस कॉल आएंगे.
बायोमेट्रिक से मिलेगा नया सिम कार्ड
जल्द ही, टेलीकॉम कंपनियों को इसके बारे में निर्देश जारी होंगे. इस सीरीज की मदद से उपभोक्ता आसानी से पहचान सकेंगे कि कौन सा मैसेज और कॉल प्रमोशनल है. इससे साईबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी. नए नियमों के तहत, अब 15 सितंबर के बाद बिना बायोमैट्रिक के सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!