अब कबाड़ हो जाएंगे स्मार्टफोन, Google लागू करने जा रहा नई पॉलिसी; जानिए आप भी

नई दिल्ली | विश्वस्तरीय कंपनी Google ने अब अपने कुछ एंड्रॉइड को सपोर्ट देना बंद कर दिया है, जिससे कुछ स्मार्टफोन बेकार हो जाएंगे. एंड्रॉइड 4.4 किटकैट पर आधारित स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद किया जा रहा है. इससे करीब 10 साल पुराने स्मार्टफोन का सपोर्ट बंद हो जाएगा, जिससे अपलोड किए गए ऐप्स नहीं चल पाएंगे. गूगल सपोर्ट देशभर में 1 अगस्त से प्रभावी होने की संभावना है. अगर आप भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है क्योंकि गूगल की ओर से कुछ स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद किया जा रहा है.

Mobiles

फोन में App का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

Google की ओर से सपोर्ट बंद करने का मतलब आपका फोन एक तरह से कबाड़ हो जाएगा क्योंकि आप उस फोन में किसी भी App का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे या आप कह सकते हैं कि जो ऐप आप इस्तेमाल करेंगे वो सुरक्षित नहीं होंगे. हालांकि, अब यह सवाल उठता है कि किन फोन के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद किया जा रहा है तो आपको बता दें कि Google द्वारा एंड्रॉइड 4.4 किटकैट के लिए एंड्रॉइड सपोर्ट बंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

10 साल पुराने फोन होंगे खराब!

आपको बता दें कि किटकैट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था. मतलब अगर आपका स्मार्टफोन किटकैट या इससे पुराने एंड्रॉइड वर्जन पर आधारित है तो इसका सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. सीधे शब्दों में कहें तो करीब 10 साल पुराने स्मार्टफोन पर गूगल सिस्टम काम करना बंद कर देगा. रिपोर्ट की मानें तो Google सपोर्ट 1 अगस्त से देशभर में प्रभावी हो सकता है, ऐसी संभावनाएं बताई जा रही हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

कौन से स्मार्टफोन होंगे प्रभावित?

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में केवल 1 फीसदी एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट ही एंड्रॉइड किटकैट एंड्रॉइड सिस्टम पर आधारित हैं. इन स्मार्टफोन्स को Google Play Service का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

ओएस भी सुरक्षित नहीं होगा

Google Play सपोर्ट बंद होने से ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा. इसका मतलब है कि फोन इस्तेमाल के लिहाज से सुरक्षित ही नहीं होगा. इस फ़ोन में फिर आप का डेटा भी सुरक्षित भी नहीं रहेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

जल्द बदल दें फोन

जैसा कि मालूम है कि 10 साल पुराने डिवाइस सुरक्षित नहीं होंगे. ऐसे में इन डिवाइस पर कोई भी निजी जानकारी न रखें. यदि संभव हो तो डिवाइस को बदल दें. एक्सपर्ट की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि ये फोन अब सुरक्षित नहीं हैं, इन्हें जल्द बदल दिया जाए तो बेहतर होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit