नई दिल्ली | निजी वाहन पर भारत सरकार का नाम इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं है. यानी कि जो भारत सरकार का स्टीकर अपने वाहन पर लिखा कर घूमते हैं उनके खिलाफ अब पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने अब आदेश जारी कर दिए हैं. मंगलवार को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि अब से सरकारी अधिकारी या केंद्रीय कर्मचारी निजी वाहनों पर भारत सरकार नहीं लिख सकेंगे.
भारत सरकार ने यह कदम VIP कल्चर को खत्म करने के मकसद से शुरू किया है. इसके अलावा, सरकार ने ऐसे वाहनों के कभी-कभार होने वाले दुरूपयोग को लेकर भी यह आदेश जारी किया है. दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि केंद्रीय कर्मचारी अपने वाहनों पर भारत सरकार लिखकर चलते हैं. इसे VIP कल्चर के तौर पर भी देखा जाता है. कुछ जगहों पर इसका इस्तेमाल डराने-धमकाने या कई नियमों के उल्लंघन के लिए किया जाता था. ऐसे वाहन भी नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए हैं इसलिए भारत सरकार के इस आदेश को इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है.
कई जगहों पर ऐसे वाहनों को कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ता था. इसके अलावा, इसी तरह के वाहन सभी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़े गए. कई बार ऐसे वाहन मालिकों के पास वाहन की कागजी कार्रवाई भी नहीं होती थी लेकिन, वे इस VIP कल्चर का जबरदस्त फायदा उठाते थे. हालांकि, केंद्र ने शासनादेश जारी कर कहा है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि इस आदेश पर कितनी प्रभावी ढंग से अमल होता है.
ट्रैफिक पुलिस पर बनाया जाता है दबाव
बता दें कि गाड़ी पर भारत सरकार का नाम उपयोग करने के बाद अधिकतर इन गाड़ियों में संबंधित विभाग के कर्मचारी के रिश्तेदार और घरवाले ही सफर किया करते थे. उसके बाद जब पुलिस द्वारा इन लोगों को रोका जाता है तो भारत सरकार के नाम से दवाब बनाने कोशिश की जाती थी. अब ट्रैफिक पुलिस भी ऐसे लोगों को ही पकड़ कर चालान किया करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!