अब मोबाइल App के जरिए वोटर लिस्ट में दर्ज होगा नाम, भारतीय निर्वाचन आयोग ने तैयार किया App 

नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने व किसी भी तरह का संशोधन करवाने को लेकर जरूरी कदम उठाया गया है. अब वोटर घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए ही वोटर लिस्ट से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एक मोबाइल ऐप्प जारी किया गया है, जिसे हम आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

HARYANA VOTER CARD LIST

वोटर हेल्पलाइन मोबाइल App

VHA नाम के इस मोबाइल App के जरिए नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन करवाने, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जानने व चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

1 जनवरी 2022 से शुरू होगी यह सुविधा 

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित एक नवंबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरे करने वाले नए वोटरों के नाम जोड़ने की सुविधा पर भी इस एप पर मिलेगी. अब वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से निर्वाचन विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं.यह एप्प मतदाता प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके लाभ उठा सकते हैं. 

App से मिलने वाली सुविधाएं 

निर्वाचन आयोग के एप्प पर मतदाता सूची से नाम हटवाना, मतदाता सूची बारे शिकायत करना, मतदाता सूची मेंं दर्ज मतदाताओं की जानकारी भी मतदाता ले सकते हैं. इस एप के माध्यम से अपने पहचान पत्र का नंबर डालकर अपने मतदान केंद्र, चुनाव परिणामों, उम्मीदवारों, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक दिन की जानकारी व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्तियों बारे संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है. 

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

ऐसे करें App डाउनलोड

वोटर हेल्पलाइन एप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि यह एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन एप पर क्लिक करना होगा. एप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद उसी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. एप को खोलने के बाद यहां से वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत ऑप्शन, वोटर इनफार्मेशन, बूथ की जानकारी व कैंडिडेट इनफार्मेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Download Voter Helpline App

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में आने वाली तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए इस ऑनलाइन app को लॉन्च किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज कर सकें और संशोधन भी कर सकें. तकनीक के इस दौर में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उठाया गया यह कदम सराहनीय है. इससे आम जन को अपने काम करने में आसानी होगी. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit