नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र और उसके साथ लगते राज्यों के लोगों के लिए खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जाकर झरने, झील और पहाड़ों पर घूमने के शौकीन लोगों की ये मुराद अब दिल्ली में पूरी होगी. टूर के शौकीन लोगों को अब हज़ारों किलोमीटर का लंबा सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप दिल्ली के अंदर ही झरना, झील और पहाड़ों का लुत्फ उठा सकते हैं. इन जगहों पर आकर आप बिल्कुल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे नेचुरल एनवायरमेंट को महसूस कर सकेंगे.
बता दें कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के असोला भट्टी माइंस में बनी नीली झील पर चार ऑर्टिफिशियल झरनों का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सरजमीं पर नया इतिहास लिखा गया है. कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दिल्ली में भी वॉटरफॉल देखने को मिलेगा. एलजी ने कहा कि राजधानी दिल्ली को इको-टूरिज्म हब के रुप में विकसित किया जाएगा.
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों को झरनों, झीलों और पहाड़ों पर मस्ती करने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक लंबा सफर करने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इनका मजा अब आप दिल्ली में ही उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि आज यहां वॉटरफॉल का उद्घाटन किया गया है और जल्द ही इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि दिल्ली के अंदर कुछ ऐसी जगह तैयार की जाए, जहां लोग एक ही स्थान पर कई तरह का मनोरंजन कर सकें. आज हमने केन्द्र सरकार के उस सपने को साकार कर दिखाया है और इस बात की हमें बेहद खुशी है.
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोग अब वीकेंड पर या कुछ घंटों के फ्री टाइम में पहाड़ों, झीलों और झरनों का लुत्फ उठा सकेंगे. मैं इसके लिए सभी संबंधित विभागों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने दिल्ली वासियों को एक नई चीज का अनुभव कराने के लिए इस दिशा में कड़ी मेहनत की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!