नई दिल्ली | रेलवे यात्रियों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. बता दें कि रेलवे यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए लगातार अपनी सर्विसेज में सुधार कर रहा है. इसी दिशा में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एक और बेहतरीन सर्विस शुरू की है.
बता दें कि कई बार ट्रेन में हम गहरी नींद में सो रहे होते हैं और स्टेशन छूट जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आप बिना स्टेशन छूटने की चिंता किए आराम से सो सकेंगे. आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले रेलवे आपको नींद से जगा देगा. इससे आपकी स्टेशन छूटने की टेंशन खत्म होगी और आप सफर का आनंद उठा सकेंगे. आईए रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं…
सोते वक्त नहीं छूटेगा स्टेशन
बता दें कि रेलवे की इस खास सर्विस को ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म ‘ नाम दिया गया है. सफर के दौरान नींद आने पर स्टेशन छूटने की एक बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे द्वारा इस खास सर्विस को शुरू किया गया है. आमतौर पर ऐसी गड़बड़ी रात के सफर के दौरान ज्यादा होती है. रेलवे ने इस सुविधा को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं.
स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आएगा अलर्ट
बता दें कि जो भी यात्री रेलवे सफर के दौरान इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो जान लीजिए यह सुविधा रात को 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी. अगर आप इस सुविधा का लाभ लेते हैं तो स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज जाएगा ताकि आप अपने सामान वगैरह को सही से रख लें और आराम से अपने स्टेशन पर उतर जाएं.
ऐसे शुरू कर सकते हैं सर्विस
- डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ सेवा को शुरू करने के लिए आप IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर Call करें.
- Call रिसीव होने पर अपनी भाषा का चयन करें.
- डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाएं.
- इसके बाद, यात्री से 10 अंकों का PNR नंबर पूछा जाएगा.
- PNR दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें.
- इस प्रोसेस के बाद सिस्टम PNR नंबर का वेरिफिकेशन कर वेकअप अलर्ट फीड करें.
- इसका यात्री के मोबाइल पर कंफर्मेशन का SMS मिलेगा.