नई दिल्ली | 22 अक्टूबर को दिल्ली के सराय काले खां फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा. ऐसे में अब आईटीओ से आश्रम जाने वालों को इस रविवार के बाद सराय काले खां बस स्टैंड टी-जंक्शन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 22 अक्टूबर को सराय काले खां फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा.
फ्लाईओवर का सिविल कार्य हुआ पूरा
इसमें फ्लाईओवर का चढ़ने वाला रैंप 90 मीटर, उतरने वाला रैंप 95 मीटर और मुख्य फ्लाईओवर 360 मीटर का था लेकिन बाद में PWD इंजीनियरों ने इसकी लंबाई 98 मीटर बढ़ा दी. अब इसकी लंबाई 643 मीटर है. फ्लाईओवर का सिविल कार्य पूरा हो चुका है. बता दे नए फ्लाईओवर निर्माण के लिए कुल 10 पियर कैप बनाए गए हैं, जिनपर कुल 8 स्लैब लगाए गए हैं. फ्लाईओवर के बीच में लगा स्लैब लोहे का बना हुआ है. इस स्लैब की लागत में देरी के कारण फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी हुई.
पिछली बार जब फ्लाईओवर का निरीक्षण किया गया था तो पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा था कि स्लैब की लागत कम होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है. तब अधिकारियों ने 17 अगस्त तक स्लैब की लागत और 15 सितंबर तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था. इस दौरान भी स्लैब की लागत कम होने के कारण पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने लोहे का स्लैब लगा दिया है.
ग्रीन एरिया का काम अधूरा
643 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निचले हिस्से को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाना है लेकिन ये काम अब भी अधूरा है. पौधे लगाने के लिए नई मिट्टी मंगा ली गई है और उसे समतल किया जा रहा है. भेदी टोपी को चित्रित किया गया है. स्पैन को भी काफी हद तक रंगा गया है. उद्घाटन से पहले सोमवार को ट्रैफिक ट्रायल किया गया.
545 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण शुरू
आश्रम से आईटीओ की ओर टी-जंक्शन पर 3 लेन का सिंगल-वे फ्लाईओवर पहले से ही मौजूद है. आईटीओ से आश्रम तक जाने के लिए लोगों को टी-जंक्शन पर ट्रैफिक रेड लाइट पर रुकना पड़ता है. इस टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाने के लिए पिछले साल जुलाई में पहले से मौजूद फ्लाईओवर के समानांतर 545 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया गया था.
हरित क्षेत्र विकसित करने का काम अब भी अधूरा
फ्लाईओवर का सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरा हो चुका है. निचले हिस्से में हरित क्षेत्र विकसित करने का काम अब भी अधूरा है. पेंटिंग का काम भी बाकी है. इस फ्लाईओवर का काम इसी साल जुलाई में पूरा होना था, लेकिन स्लैब कास्ट नहीं होने के कारण इसका उद्घाटन 3 महीने की देरी से होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!