दिल्ली की DTC बसों में अब होगा सफर आसान, मेट्रो की तर्ज पर शुरू होगी NCMC सुविधा; पढ़े खासियत

नई दिल्ली | मेट्रो की तर्ज पर जल्द ही डीटीसी और क्लस्टर बसों में भी डिजिटल टिकटिंग सिस्टम लागू होने जा रहा है. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सुविधा शुरू होने से टिकट खरीदना आसान हो जाएगा. इससे पहले 2018 में मेट्रो में चलने वाले वन कार्ड को डीटीसी बसों में लॉन्च किया गया था. इस कार्ड से भुगतान करने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाती थी लेकिन इस कार्ड के खराब हो जाने के कारण सेवा बंद कर दी गयी थी.

dtc driver job 2021

साल के अंत तक लागू होने की उम्मीद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने इसके क्रियान्वयन से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि सरकार इस सुविधा को इस साल के अंत तक लागू करने की योजना बना रही है. इसके लागू होने के बाद आप डीटीसी की 3,875 और क्लस्टर स्कीम की 3,240 यानी कुल मिलाकर दिल्ली सरकार की 7,135 बसों में एनसीएमसी (NCMC) से किराया चुका सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही ये बात

दिल्ली परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में इसे बसों में लागू करने के बाद सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों जैसे ऑटो और टैक्सी में भी इसे लागू करने की योजना है. बस कंडक्टर को दी गई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से कार्ड स्वाइप करके किराए का भुगतान किया जा सकता है. यह कार्ड सभी मेट्रो स्टेशनों, आईएसबीटी और दिल्ली पर्यटन निगम के सूचना केंद्रों पर उपलब्ध होगा. परिवहन विभाग ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में एनसीएमसी से किराया भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन और चिप लगाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हर दिन 40 लाख से ज्यादा लोग करते हैं यात्रा

मौजूदा समय में दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर मिलाकर कुल 7,100 से ज्यादा बसें हैं. इनमें 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिल्ली में हर दिन 40 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. इनमें से लगभग 35 प्रतिशत महिलाएं यात्रा करती हैं. यह भी बता दें कि दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई है. इन बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगता है, मगर फ्री टिकट बस कंडक्टर से जरूर लेनी पड़ती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit