नई दिल्ली | रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बहुत जल्द राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से विभिन्न शहरों के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. वर्तमान में 8 और 16 कोच वाली वंदे भारत का संचालन हो रहा है.
सफल रहा परीक्षण
महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे के अलग- अलग रूट पर अधिक कोच वाली ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है. कोच बढ़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में होने वाली परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि अगस्त में मुंबई- अहमदाबाद रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल परीक्षण किया गया था. उत्तर रेलवे के विभिन्न रूट पर भी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे रखने की अनुमति दी गई है.
यात्रियों को पहुंचेगा फायदा
रेलवे के इस कदम से दिल्ली व उत्तर रेलवे के अन्य शहरों से वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. सबसे अधिक 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से संचालित होती हैं. इसमें से वाराणसी, कटरा सहित कई वंदे भारत ट्रेन में अधिक भीड़ होती है. खासकर त्योहारी सीजन और गर्मी- सर्दी की छुट्टियों के समय कन्फर्म टिकट मिलने में परेशानी होती है. ऐसे में ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ने पर अधिक यात्री सफर कर सकेंगे. इससे वेटिंग टिकट की समस्या हल करने में भी मदद मिलेगी.
16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन में 2 एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और 14 एसी चेयर कार होते हैं. एक्जीक्यूटिव एसी चेयरकार में 56 सीट और एसी चेयरकार में 78 सीट होती हैं. इस तरह से इस ट्रेन में 1204 सीट उपलब्ध होती है. आने वाले समय में इसमें 25 % की बढ़ोतरी होगी.
दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नई दिल्ली- वाराणसी (दो वंदे भारत ट्रेन चलती है)
- नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (दो वंदे भारत चलती है)
- नई दिल्ली- अंब अंदौरा (हिमाचल प्रदेश)
- हजरत निजामुद्दीन- रानी कमलापति
- नई दिल्ली- अजमेर
- नई दिल्ली- देहरादून
- हजरत निजामुद्दीन- खजुराहो
- पुरानी दिल्ली- अमृतसर