अब वंदे भारत मेट्रो का भी होगा निर्माण, दिसंबर से इन शहरों में दौड़ेगी ट्रेन

नई दिल्ली | देश की सबसे तेज सेमी- हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद भारत सरकार जल्द ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने जा रही है. यह हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली स्वदेशी ट्रेन होगी जिसे भारतीय इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया जाएगा. इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है.

Vande Bharat Train

रेल मंत्री ने कहा है कि वंदे मेट्रो ट्रेन का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से बिल्कुल अलग होगा. यह 100 किमी से कम दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी. यह दोनों शहरों के बीच 4 से 5 फेरे लगाएगी. रेल मंत्री ने कहा कि दिसंबर तक वंदे मेट्रो ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन शहरों को जोड़ेगी ट्रेन

वंदे मेट्रो ट्रेन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों को आसपास के छोटे शहरों और क्षेत्रों से जोड़ने का काम करेगी. बाद में यह लखनऊ- कानपुर, पुणे, हैदराबाद, बाराबंकी- लखनऊ और गोवा के लिए भी चलेगी.

यहां हो रही है हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक तैयार

भारतीय रेलवे हाई- स्पीड ट्रेनों के परीक्षण के लिए एक हाई- स्पीड टेस्ट ट्रैक विकसित कर रहा है. इस ट्रैक पर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की टेस्टिंग की जाएगी. यह टेस्टिंग ट्रैक 59 किलोमीटर लंबा होगा जो राजस्थान में जयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर जोगपुर मंडल में गुढ़ा- ठथाना मीठाड़ी के बीच तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

आने वाले सालों में इस ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ अन्य हाई स्पीड ट्रेनों की टेस्टिंग की जाएगी. रेलवे ने दावा किया है कि इस टेस्टिंग ट्रैक प्रोजेक्ट के पूरा होने से भारत दुनिया का पहला ऐसा देश होगा जिसके पास रोलिंग स्टॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेस्टिंग सुविधा होगी.

सैटेलाइट से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू

देश में इस समय 14 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. पहली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई गई थी और 12 अप्रैल 2023 को देश की पहली सैटेलाइट से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई. इसे जयपुर से दिल्ली के बीच चलाया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

दावा किया जा रहा है कि यह देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन है क्योंकि इसे सेटेलाइट से कंट्रोल किया जाता है. अगर कोई और ट्रेन सामने आती है तो सैटेलाइट ऑटोमैटिक ब्रेक लगा देगी. वहीं 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह देश की सबसे तेज ट्रेन है. हालांकि, अभी इसे 110 किमी/ घंटा की रफ्तार से चलाया जा रहा है. ट्रेन ने जयपुर से दिल्ली कैंट की 300 किमी की दूरी 4 घंटे 50 मिनट में तय की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit