NPPA ने 19 दवाओं के रेट किए तय, शुगर, बीपी समेत यें दवाइयां मिलेगी सस्ती

नई दिल्ली । राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 19 दवाओं की कीमत तय कर दी है. अब यें दवाएं लोगों को बहुत जल्द सस्ते दामों पर मिलेगी. भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा दवाओं की कीमत का निर्धारण करने के लिए गठित NPPA ने जिन दवाओं के रीटेल प्राइस निर्धारित किए हैं, उनका सबसे ज्यादा लाभ बुखार, ब्लडप्रेशर और शुगर के मरीजों को पहुंचेगा.

Doctor Photo

ग्वालियर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र गुप्ता और प्रवक्ता शिवतरन सिधवानी ने बताया कि दवाओं की कीमत में कमी का सबसे अधिक फायदा गरीब वर्ग को मिलेगा. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का प्रयास हैं कि प्रशासन के साथ मिलकर अन्य लाइफ सेविंग दवाएं एवं दैनिक उपयोग में आने वाली दवाओं की कीमत भी इसी प्रकार से कम की जाए.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

इन बीमारियों के मरीजों को मिलेगा फायदा

इन दवाओं में शुगर, ब्लड प्रेशर, बुखार, खून पतला करने, गले की एलर्जी, नसों को मजबूत करने, गैस की शिकायत पर दी जाने वाली दवा, विटामिन D-3 की कमी होने पर दी जाने वाली दवा, दर्द निवारक दवा और जब बुखार न उतरे तो उस स्थिति में मरीज को दिया जाने वाला इंजेक्शन शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ये दवाएं होंगी सस्ती

• पैरासिटामोल+ फेनिलेफराइन+ कैफीन+ डीफेनहाइडरामाइन टेबलेट

• ग्लिकलाजाइड+ एक्सटेंटेड रिलीज+ मेटफोरमिन हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड रिलीज टेबलेट

• क्लोथिलिडोन+ टेलिमसरटन+ अम्लोडिपिन टेबलेट

• टेलमिसरटन+ सिलनिडिपिन टेबलेट

• गिलकलाजाइड+ मेटमॉरफिन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट

• एटोरवासटेटिन+ क्लोपिडोगरेल कैप्सूल

• टेलमिसरपन सिल्निडिपिन और मेटापरोलोल टेबलेट, मेटमोरफिन+ गिलमेपाइराइड टेबलेट

• एटोरवालटेटिन+ क्लोपिडोगरेल कैप्सूल, डिक्लोफेनेक टेबलेट

• मेटमोरफिन+ गिलमेपाइराइड टेबलेट, टेलमिसरटन+ अम्लोडिपिन+ हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टेबलेट

• पैरासिटामोल+ थियोकोलविकोसाइड टेबलेट, पैंटापरोजोल- डुअल रिलीज गैस्ट्रो रेसिस्टेंट टेबलेट

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

• कैल्शियम, विटामिन डी-3, मेकोबालामिन, एल- मिथइलफोलेट कैल्शियम और पाइरिडोकशल-5- फॉस्फेट टेबलेट

• डिक्लोफेनेक ट्रांसडरमल पैच

• डाइक्लोफेनेक डाइथाइलैमाइन+ मिथाइल सैलिसिलेट+ मैनथॉल टोपिकल स्प्रे

• पैरासिटामोल इंनफयूजन

नए माल पर आएगा नया रेट

NPPA ने 19 दवाओं के रेट निर्धारित किए हैं. पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनियों से नया माल नए रेट पर आने लगेगा. इसके बाद लोगों को सस्ती कीमत पर दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी.

गिरीश अरोरा, जोनल वाइस प्रेसिडेंट, मध्य प्रदेश केमिस्ट एवं ड्रग्स एसोसिएशन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit