नई दिल्ली | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से साल 2024 में होने वाली देश की बड़ी परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. जेईई मेन एग्जाम सेशन 1 जनवरी- फरवरी 2024 में आयोजित होगा. सेशन-2 अप्रैल 2024 में आयोजित किया जाएगा, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन मई 2024 में किया जाएगा.
NTA ने जारी की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख
एनटीए की तरफ से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन (JEE Mains 2024), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET UG और PG 2024) और अन्य प्रतियोगी परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
एनटीए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन 2 सत्रों में किया जाएगा. बता दे परिणाम फाइनल एग्जाम के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परीक्षा 2024 में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. इसका पहला सत्र जनवरी में (24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच) और दूसरा अप्रैल (1 और 15 अप्रैल) में आयोजित होगा.
फाइनल परीक्षा के तीन हफ्ते के अंदर जारी होगा रिजल्ट
Neet UG का आयोजन 5 मई 2024 को होगा. रिजल्ट अंतिम परीक्षा के तीन हफ्ते के अंदर जारी किए जाएंगे. एनटीए की तरफ एक ऑफिशियल सर्कुलर में कहा गया है कि NEET UG 2024 के लिए नतीजे जून 2024 के दूसरे हफ्ते तक घोषित होंगे. इस बीच, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG) एनटीए का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा.
यूजीसी नेट 2024 जून सत्र 10 से 21 जून 2024 के बीच आयोजित होगा. CUET यूजी, जेईई मेन, NEET यूजी के लिए परीक्षा तिथियां जारी हुई हैं, सीयूईटी यूजी परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तिथियां अभी तक घोषित नहीं हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!