अगले साल किया जाएगा NTA का पुनर्गठन, अब सिर्फ एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा NTA

नई दिल्ली | NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हमारे देश की एक जानी मानी टेस्टिंग एजेंसी है. NTA की तरफ से नीट, जेईई मेन,सीयूईटी और यूजीसी नेट जैसी अहम परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं. इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के कामकाज में सुधार को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है.

NTA National Testing Agency Head Office

अगले साल किया जाएगा NTA का पुनर्गठन

अगले साल से एनटीए केवल प्रवेश परीक्षाएं यानि एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कराएगा. NTA से भर्ती परीक्षाओं के आयोजन का जिम्मा वापस ले लिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को घोषणा की है कि अगले साल 10 नए पद सृजित कर एनटीए का पुनर्गठन किया जाएगा. सरकार जल्दी ही कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा और टेक्नोलॉजी आधारित प्रवेश परीक्षा की तरफ कदम बढ़ाना चाहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, HSSC ने बनाएं अपने रूल्स

मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है कि नीट यूजी परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की जाए या ऑनलाइन. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का आयोजन साल में एक बार ही किया जाएगा. सीयूईटी-यूजी से ही डीयू, बीएचयू, जामिया, इलाहाबाद समेत देश के 260 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली सरकार ने बुजुर्गो को दी बड़ी खुशखबरी, अब 'संजीवनी योजना' के तहत मिलेगा फ्री इलाज

पेपर लीक रोकने के लिए किया गया रोडमैप तैयार

प्रधान का कहना है कि कामकाज में गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एनटीए में कई बदलाव किए जाएंगे. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए रोड मैप तैयार किया जा चुका है. ऐसे में अब एनटीए सिर्फ एंट्रेंस टेस्ट ही आयोजित करवाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit