छत्रसाल स्टेडियम में अज्ञात लोगों और पहलवानों के बीच झड़प, सोनीपत के पहलवान की मौत

 नई दिल्ली । दिल्ली छत्रपाल स्टेडियम में एक पहलवान की पीट-पीटकर  हत्या करने का मामला सामने आया है. मृत पहलवान की उम्र 24 साल बताई जा रही है. दरअसल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ अज्ञात लोगों और पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से एक की हालत ज्यादा खराब थी और अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई . जिस पहलवान की मौत हुई है, उसका नाम सागर है. वह मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

DELHI WRISTLER DEATH NEWS

दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद ले रही है तथा मौजूदा लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार के स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

 पहलवान सुशील कुमार का आया बयान

अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने इस पर खुलासा करते हुए बताया कि यह पिछली रात की घटना है. हम ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में कूद आए और हम से लड़ाई की. इस घटना के साथ हमारे स्टेडियम का कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

 सोनीपत का रहने वाला है मृतक पहलवान

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में घायल बाकी पहलवानों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में काफी तनाव है इसलिए  स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और उसका नाम सागर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit