नई दिल्ली | माता वैष्णोदेवी दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को नई साल से पहले बड़ी सौगात मिली है. अब तीर्थयात्रियों को श्रीमाता वैष्णो देवी भवन से भैरो मंदिर तक जाने के लिए बनाई गई रोपवे में सवार होने के लिए घंटों लाइन में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. श्रद्धालु अब ऑनलाइन ही माता वैष्णो देवी रोप वे टिकट बुक कर सकेंगे और इसकी आधिकारिक शुरुआत भी हो चुकी है.
बता दें कि जम्मू- कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्री रोपवे के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का उद्घाटन किया था. इसके बाद, राजभवन में श्री माता वैष्णो देवी भवन से भैरों मंदिर तक यात्री रोपवे के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का उद्घाटन किया गया है.
यहां से करें टिकट बुकिंग
बता दें कि यात्री रोपवे टिकट इससे पूर्व ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर काउंटरों के जरिये सिर्फ ऑफलाइन मौजूद थे. अब तीर्थयात्री बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल www.maavaishnodevi.org के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करा पाएंगे.
मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य ने बताया कि शुरुआत में ऑनलाइन टिकट शुल्क 2 हजार रूपए तय किया गया है. उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरु की गई ऑनलाइन रोप वे टिकट सुविधा से न केवल तीर्थयात्रियों को आसानी होगी, बल्कि बोर्ड का भी सालाना खर्चा भी कम हो जाएगा. भवन- भैरों यात्री रोपवे की प्रति घंटे 800 व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता है, जो एक दिन में आठ से दस घंटे तक चालू रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!