ओमिक्रॉन से बचने के केवल दो तरीके! एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने दी चेतावनी

नई दिल्ली । कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फिर से देश-दुनिया के आमजन को डरा रहा है. भारत में ओमीक्रॉन के खिलाफ तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को पत्र लिखने के एक दिन बाद एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने नई चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि वैक्सीन और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन ही कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रसार को रोकने के उचित तरीके हैं. बता दें कि भारत में 2 दिसंबर को ओमीक्रॉन का पहला केस सामने आया था और उसके बाद आज तक देश के विभिन्न राज्यों से 213 ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

corona 1

ओमीक्रॉन से बचाव के केवल दो तरीके

एम्स दिल्ली निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ओमीक्रॉन एक अधिक संक्रामक वैरिएंट हैं. हमें खुद का बचाव करने हेतु केवल दो तरीके अपनाने की जरूरत है. पहला है वैक्सीन लगवाना और दूसरा है कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना. इससे पहले डॉ गुलेरिया ने कहा था कि ओमीक्रॉन से बचाव हेतु मौजूदा वैक्सीन में बदलाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

उन्होंने कहा कि वर्तमान वैक्सीन प्रभावी है , लेकिन नए वैरिएंट के आने के साथ उनकी प्रतिरक्षा कम हो सकती है. इस बारे में अध्ययन भी किया जा रहा हैं कि क्या हमारे पास एक दोहरी क्षमता वाली कोविड-19 वैक्सीन हो सकती है. मान लें कि डेल्टा वैरिएंट और बीटा वैरिएंट को एक वैक्सीन में मिला दें तो यह एक दोहरी क्षमता वाली वैक्सीन बनेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं अधिकांश मरीज

भारत में सामने आए ओमीक्रॉन मामले ज्यादातर विदेशी हैं. जिसका अर्थ है कि या तो इनकी ट्रेवल हिस्ट्री विदेशों की है या वो किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं जो किसी दूसरे देश से लौटा है. सभी मामले माइल्ड यानि कम प्रभाव वाले रहे हैं और अभी तक कोई बड़ा लक्षण सामने नहीं आया है. अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit