नई दिल्ली | देशभर में दीपावली के त्योहार पर घरों में साफ- सफाई और रंगाई- पुताई का काम होता है, लेकिन इस बार दीपावली पर घर को रंग कराने की सोच रहे लोगों को मंहगाई के झटके से जूझना होगा क्योंकि दिग्गज पेंट कंपनियां एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स की तरफ से लगातार पेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है.
एशियन पेंट्स तो जुलाई के महीने में ही दो बार पेंट की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं. इस फैसले से लोगों को अब दीपावली पर घरों, दुकानों, मकानों, संस्थानों को पेंट कराने के लिए अपनी जेब को पहले से और अधिक ढीली करना होगा.
कीमतों में बढ़ोतरी
एशियन पेंट्स ने पहले 10 जुलाई को अपने पेंट्स की कीमतों में 0.5 से 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद, इसी हफ्ते एक बार फिर से कंपनी ने कीमतों में 1 से 1.25 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. वहीं, बर्जर पेंट्स ने भी 22 जुलाई से पेंट के रेट में 0.7 से 1 प्रतिशत के बीच में कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.
ग्राहकों पर थोड़ा सा बोझ डाला
एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगले ने कहा कि कंपनी ने बढ़ी हुई लागत का ज्यादातर बोझ खुद उठाने और इसका थोड़ा सा भार ही ग्राहकों पर डालने का फैसला लिया है. वैसे भी कंपनी ने करीब डेढ़ साल बाद पेंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही में भीषण गर्मी और लोकसभा चुनाव के चलते निर्माण कार्य सुस्त रहे, जिससे पेंट इंडस्ट्री में डिमांड हल्की रही. हालांकि, हमें उम्मीद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर होते रुझान और मानसून में दिख रही तेजी के चलते मांग में सुधार होगा. जल्द ही, स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!