दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर पहुंचा दिल्ली; पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश भी रह गए पीछे

नई दिल्ली | लगातार चौथी बार ऐसा हुआ है कि दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के दौर पर दिल्ली का नाम सामने आया है. स्विस कंपनी ‘आईक्यू एयर’ द्वारा जारी किए गए विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार वायु प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, दिवाली के बाद हवाओं के चलते प्रदूषण की स्थिति थोड़ी ठीक जरूर हुई है, लेकिन फिर भी वायु गुणवत्ता को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Pollution

पड़ोसी देशों का ऐसा रहा हाल

रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि हर साल देश औसतन सालाना PM 2.5 स्तर के आधार पर विश्व भर में तीसरे स्थान पर रहता है. वर्ल्ड लेवल पर जारी की गई इस वैश्विक रिपोर्ट में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का लाहौर दूसरे, चीन का बीजिंग तीसरे और बांग्लादेश का ढाका चौथे, मुंबई छठे, नेपाल का काठमांडू 7वें स्थान पर रहा है. साल 2022 में दिल्ली का पीएम 2.5 लेवल 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था. यह अगले ही साल 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हर साल हो रहा हाल बेहाल

हर साल त्योहारों का मौसम अक्टूबर के आसपास शुरू हो जाता है. यह वही समय होता है, जब प्रदूषण की समस्या भी गंभीर रूप धारण कर लेती है. हर साल दिल्लीवासियों के लिए प्रदूषण गहरी चिंता का विषय बनता है. राजधानी से सटे पड़ोसी राज्यों खासकर हरियाणा और पंजाब में जलाई जा रही पराली को वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों में से एक माना जाता है. प्रशासन के तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद इन घटनाओं पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit