नई दिल्ली, Seema Sachin Case | प्यार के नाम पर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच यूपी की एटीएस समेत भारत की कई खुफिया एजेंसियां कर रही हैं. दो दिन की पूछताछ में एटीएस ने सीमा के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अब उनकी कहानी ख़त्म होती दिख रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के स्पेशल एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बयान दिया है कि सीमा हैदर को उसके देश पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा.
सीमा का असली नाम मारिया खान
सीमा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं. इसी एंगल पर यूपी की एटीएस टीम उससे पूछताछ कर रही है. इसी बीच एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि सचिन मीना को लोग मारिया खान के नाम से जानते थे. उन्होंने बताया कि मैंने सोशल मीडिया पर अपनी आईडी मारिया खान से ही बनाई थी क्योंकि पाकिस्तान में ज्यादातर लड़कियां अपने असली नाम से सोशल मीडिया नहीं चलाती हैं. तो मैंने भी वैसा ही किया लेकिन मेरा असली नाम सीमा हैदर है.
ये भी उठ रहे सवाल
सीमा हैदर को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि सीमा को नेपाल के रास्ते भारत भेजने में किसी तीसरे युवक ने मदद की थी. उन्होंने सीमा को भारतीय महिला की तरह कपड़े पहनाकर और पूरी ट्रेनिंग देकर भारत में प्रवेश कराया है. उन्होंने सीमा से एक भारतीय ग्रामीण महिला की तरह कपड़े पहने. इसी प्रकार उन्हें भाषा का ज्ञान भी दिया गया. उसके पीछे कोई पेशेवर व्यक्ति है. जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है क्योंकि उसे पता था कि आखिर भारत कैसे पहुंचना है.
सीमा के साथ उनके बच्चों को भी दिया प्रशिक्षण
जब मीडिया चैनल ने सीमा के बच्चों से बात की तो ऐसा लगा कि बच्चों को पूरी ट्रेनिंग देने के लिए भारत भेजा गया है. इंटरव्यू की शुरुआत में बच्चे जोर- जोर से ‘भारत माता की जय’ चिल्लाते हैं क्योंकि सीमा के बड़े बेटे का नाम फरहान है लेकिन वह अपना नाम अर राज बताता है. उनका कहना है कि उन्हें भारत में ही रहना है. उसे यहां अच्छा लगता है.
पाकिस्तान में बोर हो चुके हैं तो यहां खेलने के लिए ज्यादा जगह है. पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं है. जब उनसे उनके पिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पिता नहीं रहे, नए सचिन अंकल बहुत अच्छे हैं. उन्हीं के साथ रहूंगा.
सीमा हैदर के कई चौंकाने वाले राज आये सामने
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस की जांच के दौरान बॉर्डर के पास से अलग- अलग नाम के दो पासपोर्ट, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, जिसका सिम टूटा हुआ बरामद हुआ था. इसके अलावा, अलग- अलग जन्मतिथि वाले दस्तावेज भी मिले हैं. जांच में पता चला है कि सीमा ने अपने फोन का पाकिस्तानी सिम तोड़कर फेंक दिया था. इतना ही नहीं, उसने अपने मोबाइल का डेटा भी डिलीट कर दिया है.
बताया जा रहा है कि सीमा ने जो सिम तोड़ी है नेपाल तक सक्रिय थी. उसने रास्ते में शारजाह और काठमांडू में दोनों सिम खरीदे थे. इतना ही नहीं, सीमा जब भी सचिन से ऑनलाइन बात करती थी तो किसी अनजान शख्स के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करती थी.
भारतीय खुफिया एजेंसी को है शक
भारतीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो को सीमा पर शक है कि कहीं वह पाकिस्तान की जासूस तो नहीं है. जो सचिन को अपने प्यार के जाल में फंसाकर भारत के खिलाफ साजिश रच रही है. जैसे कि यहां उन्होंने पाकिस्तान के अंडरकवर एजेंट के तौर पर एंट्री ली है. जांच में पता चला है कि सीमा के भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं.
आईबी से मिले इनपुट के बाद ही यूपी एटीएस सक्रिय हो गई है और सीमा- सचिन से पूछताछ कर रही है. सीमा के पति के मुताबिक, सीमा के चाचा गुलाम पाकिस्तानी सेना में अधिकारी हैं जो इस्लामाबाद में तैनात हैं. तो वहीं उनके भाई आसिफ सेना में जवान हैं जो कराची में तैनात हैं.
पबजी गेम खेलते समय सचिन- सीमा को हुआ प्यार
सीमा का दावा है कि वह यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से बेहद प्यार करती है. सीमा ने बताया कि ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय उसे प्यार हो गया था. उन्हीं की खातिर वह पाकिस्तान से भारत आई हैं. अब वह अपनी बाकी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहती है. सीमा कई दिनों से सचिन के साथ उसके घर पर रह रही थी.
सीमा पहले पाकिस्तान से शारजाह गई, फिर नेपाल आई और यहां बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में घुस गई. जांच में पता चला है कि सचिन और सीमा ने नेपाल के एक मंदिर में शादी भी कर ली है. दोनों काठमांडू के एक होल्ट में करीब 7 दिनों तक साथ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!