नई दिल्ली | अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, मैजेंटा लाइन के विस्तार निर्माण कार्य के चलते अब येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच ट्रेन की आवाजाही सिंगल लाइन पर की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) द्वारा इसके लिए एडवाइजरी कर दी गई है.
ये रहेगा शेड्यूल
हालांकि, कुछ स्टेशनों के बीच यह स्थिति रहेगी. आज से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. सिंगल लाइन पर मेट्रो रात 10:00 बजे से मेट्रो सेवा खत्म होने तक चलेगी. सुबह 7:00 तक मेट्रो चलेगी. उसके बाद, 7:00 बजे से 10:00 बजे तक पूरी येलो लाइन पर मेट्रो का आवागमन पहले की तरह होगा. सिंगल लाइन पर मेट्रो कब तक चलाई जाएगी. इस विषय में डीएमआरसी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यात्रियों से एडवाइजरी के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Due to ongoing Magenta Line extension construction work, train movement between Samaypur Badli and Jahangir Puri on the Yellow Line will continue to be operated on single line from 10 PM till the end of passenger services & from the commencement of services to 7 AM, till further…
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 4, 2024