डाक विभाग ने पेंशनर्स के लिए शुरू की खास सुविधा, जीवन प्रमाण पत्र के लिए लाइन में खड़े होने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली | विभिन्न सरकारी विभागों से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स को डाक विभाग ने बड़ी सौगात दी है. डाक विभाग की इस पहल के बाद अब ऐसे लोगों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए विभागों या फिर जिला खजाना कार्यालयों में लगने वाली लंबी लाइनों में खड़े होकर समय खराब नहीं करना पड़ेगा. अब डाक विभाग की इस पहल के तहत उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. यह सर्टिफिकेट स्वत ही संबंधित विभाग को सबमिट हो जाएगा. यह सर्टिफिकेट पांच मिनट की प्रक्रिया में बनकर तैयार हो जाएगा और इसके लिए पेंशनर्स को मात्र 70 रुपये फीस जमा करवानी होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

bhudapa pension

हर साल देना होता है सर्टिफिकेट

बता दें कि पेंशनर्स को हर साल नवंबर- दिसंबर महीने में जिला खजाना कार्यालय, बैंक या संबंधित विभाग में जाकर जीवन प्रमाण पत्र देना होता है तभी अगले साल की पेंशन मिलना शुरू होती है. हर साल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में सबसे ज्यादा परेशानी उन बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है जो चलने फिरने में असमर्थ हैं या फिर जिनकी आयु अधिक हो चुकी है. ऐसे में डाक विभाग की इस पहल से ऐसे लोगों को खासा फायदा पहुंचेगा. पेंशनर्स की सुविधा के लिए मुख्य डाकघर स्थित इंडियन पोस्ट पेमैट्स बैंक (IPPB) पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ऐसे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र

सरकारी विभागों में जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशनर को आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा. डाकघर पर इस सुविधा का लाभ पेंशनर्स आधार कार्ड से उठा सकते हैं. इसके लिए पेंशनर्स को आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा और फिर बायोमेट्रिक से उसका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पेंशन मिलने में नहीं आएगी रुकावट

मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर संजीव ने बताया कि पेंशनर्स अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. यह सर्टिफिकेट स्वत संबंधित विभाग में जमा हो जाएगा, जिसके बाद पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit