नई दिल्ली | भारतीय सेना की ओर से रविवार को दिल्ली में इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन (Indian Army Veterans Half Marathon) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 4 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इस दौरान साउथ और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर लोगों की आवाजाही रोक दी जाएगी और ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में आम लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.
समय का रखें ध्यान
यह मैराथन सुबह 6 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट तक पहुंचेगी और वहां से धावक वापस स्टेडियम लौटेंगे. मैराथन के चलते सुबह 5 बजे से 10 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. कई जगहों से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा. विशेषकर उस समय जब धावक उन सड़कों से गुजर रहे होंगे, उन सड़कों और उनके आसपास की अन्य सड़कों पर यातायात प्रभावित होगा.
इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अतिरिक्त समय लेने की सलाह दी है. खासतौर पर जिन लोगों को नई दिल्ली होते हुए एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाना है उन्हें सलाह दी गई है कि वे घर से जल्दी निकलें और मैराथन रूट से बचें. हालांकि, आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाएगा और धावकों के गुजरने तक सड़कों पर क्रॉस ट्रैफिक रहेगा.
Traffic Advisory
Special traffic arrangements will be effective in view of the IAVHM (Indian Army Veterans Half Marathon) 2023 to be flagged off from JLN Stadium on December 10, 2023. Kindly follow the advisory. @adgpi#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/8BgRYvKYyX
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 7, 2023
इन मार्गों पर यातायात रहेगा डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मैराथन में भाग लेने वाले धावक हरी झंडी दिखाने के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 10 से बाहर निकलेंगे और दयाल सिंह कॉलेज, लोधी रोड, सफदरजंग मदरसा, अरबिंदो मार्ग, तुगलक रोड, गोल मैथी की ओर बढ़ेंगे.
फिर कृष्णा मेनन मार्ग, के.सी-हेक्सागन कामराज मार्ग, सुनेहरी मस्जिद, उद्योग भवन गोलचक्कर, मोतीलाल नेहरू मार्ग, विजय चौक, डुटवे पथ, रफी मार्ग, नीति आयोग, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मार्ग, जनपथ और दत्तवे पथ होते हुए इंडिया गेट पहुंचेंगे. यहां से सभी धावक रिवर्स होकर उसी रास्ते से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम वापस जाएंगे, जिस रास्ते से आए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!