दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, अब पल- पल रहेगी पुलिसकर्मियों की नजर

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने वाले लोगों के लिए आज की खबर अहम है. दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो पुलिस द्वारा गश्त करने का निर्णय लिया गया है. पुलिस बड़े और भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनो सहित संवेदनशील स्टशनों पर मुस्तैद रहेगी. पुलिस विभाग द्वारा सर्वे किया गया था, उसी के बाद यह फैसला लिया गया है. हाल ही के महीनों में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है, जिस कारण अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Metro Train

190 स्टेशनों पर की गई जांच

पुलिस विभाग द्वारा 190 मेट्रो स्टेशनों की जांच की गई, जिनमें से 32 स्टेशनों पर चोरी, छेड़खानी और बाकी वारदातों की जानकारियां सामने आई है. इन संवेदनशील स्टेशनों में कश्मीरी गेट, राजीव चौक, सीलमपुर, आनंद विहार और कालकाजी शामिल है. इस बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन रेंज) विजय सिंह ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का माहौल देना उनका लक्ष्य है, जहां भीड़ ज्यादा रहती है वहां लोगों के साथ पुलिसकर्मी मिलकर अधिक प्रभावी ढंग से अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

इसके अलावा, अप्रिय घटनाओं पर भी तुरंत प्रक्रिया दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्लेटफार्मों और ट्रेनों पर महिला अधिकारियों की दृश्यता में भी वृद्धि हो सकेगी. संदिग्ध व्यवहार वाले लोगों पर नजर रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के हवाले है सुरक्षा

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस पर होता है. सीआईएसएफ द्वारा तलाशी और जांच का काम किया जाता है. यदि कोई वारदात होती है, तो मेट्रो पुलिस एफआईआर दर्ज करवाती है. पुलिस द्वारा परिसर के अंदर और ट्रैक पर गश्त का काम किया जाता है. बता दें कि मेट्रो परिसर में 16 मेट्रो थाने स्थित है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

योजना के अनुसार, हर प्रवेश द्वार पर एक पुलिस अधिकारी तैनात रहेगा. इसके अलावा, महिला पुलिसकर्मी के साथ 2- 3 कर्मी पीक आवर्स के दौरान ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर नजर रखेंगे. पुलिस कर्मियों की सादे कपड़ों में तैनाती इसी सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit