फरवरी के पहले ही दिन आम लोगों को बड़ा झटका, इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

नई दिल्ली | फरवरी के पहले ही दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगा है. तेल विपणन कंपनियों की तरफ से आज कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो मे 14 रुपये की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है और नए रेट आज यानी की 1 फरवरी से लागू हो चुके हैं. आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को ही कीमतों में बदलाव देखने को मिल जाता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Gas Cylinder

आम लोगों को बड़ा झटका

अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपको कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 1769.50 रुपये देने होंगे. वहीं, कोलकाता में भी आपको इसी दाम पर कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलने वाला है. मुंबई में आपको इसके लिए 1887 रुपये और चेन्नई में 1937 रुपए का भुगतान करना होगा. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वृद्धि केवल कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले की तरह ही समान है अर्थात उसमें किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा

कमर्शियल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर दोनों के संशोधन आमतौर पर आपको हर महीने की पहली तारीख पर देखने को मिल जाता हैं. राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन/ भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड पिछले महीने के औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर ही हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में बदलाव करती है. अबकी बार यह घोषणा बजट पेश करने के दिन की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit