पेट्रोल- डीजल के दाम कम होने की मिलेगी खुशखबरी, 3 साल बाद इस देश से कच्चा तेल खरीदेगा भारत

नई दिल्ली| पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों से राहत मिलने की संभावना नजर आ रही हैं और इसकी बड़ी वजह भारत 3 साल बाद वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात करने जा रहा है. अमेरिका ने इस लैटिन अमेरिका देश पर प्रतिबंधों में ढील दी है जिससे भारत के वहां से क्रूड के इम्पोर्ट का रास्ता साफ हो गया है.

PETROL

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज वेनेजुएला से तीन टैंकर बुक कर रही है. जिनकी आपूर्ति दिसंबर और जनवरी 2024 में होगी. गौरतलब है कि अमेरिका ने साल 2019 में वेनेजुएला पर पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद, भारत ने वहां से कच्चे तेल का आयात बंद कर दिया था. इस पाबंदी से पहले रिलायंस और नयारा एनर्जी नियमित रूप से वहां से तेल खरीदती थीं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है और भारत वेनेजुएला का पांचवां सबसे बड़ा तेल सप्लायर था. ऐसे में अमेरिका द्वारा पाबंदियों में छूट देने के बाद वेनेजुएला अब छह महीने तक बिना किसी लिमिट के कच्चे तेल का एक्सपोर्ट कर सकेगा. यह देश तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक का मेंबर है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ने तीन सुपर टैंकर बुक कराए हैं. इनमें से प्रत्येक टैंकर 2,70,000 टन कच्चा तेल ले जा सकता है. दो टैंकर अगले हफ्ते भारत पहुंचेंगे जबकि 1 जनवरी की शुरुआत में आएगा. हाल ही में, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि भारत डिस्काउंट पर वेनेजुएला से तेल खरीदने का इच्छुक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit