कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री ने बताई ये वजह

नई दिल्ली | इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की कीमतें पिछले 7 महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 92 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेंड कर रहा है. इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. आज हर कोई सरकार से यह सवाल जानना चाहते है कि आखिर क्यों पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए जा रहे हैं. एक तरफ महंगाई कमर तोड़ रही है दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों ने भी लोगों की जेब ढीली करने का काम किया है. वहीं इस बात का जवाब अब पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Petrol Diesel Price 1

इस कारण कम नहीं होगा पेट्रोल डीजल का दाम

इस बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल सस्ता क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा कटौती नहीं करने जा रही हैं. उनका कहना है कि तेल कंपनियों को अपना घाटा ठीक करने के लिए और वक्त चाहिए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

तेल कंपनियां करेंगी नुकसान की भरपाई

एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने उनसे पूछा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए क्या देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है. इस सवाल का जवाब देते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि विकसित देशों में जहां जुलाई-अगस्त के बीच ईंधन की कीमतों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई, वहीं भारत में कीमतों में करीब 2.12 फीसदी की कमी आई है. ऐसे में तेल कंपनियों को घाटा हुआ है. अब कंपनियां नुकसान की भरपाई के लिए कीमतें बढ़ाने का काम जारी रख सकती हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

घाटे में बिका पेट्रोल-डीजल

आपको बता दें कि पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने पेट्रोल-डीजल घाटे में बेचा था. कंपनी ने पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर के नुकसान पर बेचा. हालांकि, अब कंपनी घाटे से उबर चुकी है, लेकिन माना जा रहा है कि नुकसान की भरपाई के लिए अभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit