नई दिल्ली | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की शनिवार यानि की आज जरूरी बैठक होने वाली है. इस बैठक में बोर्ड की तरफ से PF खाताधारकों को एक बड़ा झटका दिया जा सकता है. जानकारी देते हुए बताया गया कि सीबीटी की बैठक में पीएफ की ब्याज दरों पर कैंची चलाई जा सकती है. अगर इस बैठक में ऐसा फैसला लिया जाता है, तो 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारको पर प्रभाव दिखाई देने वाला है. यह इसलिए भी काफी अहम हो जाता है, क्योंकि कुछ ही दिनों में लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं.
PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर
सामने आ रही खबरों के अनुसार, EFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की आज होने वाली बैठक में वित्त वर्ष 2024 के लिए लगभग 8% की ब्याज दर करने की सिफारिश की जा सकती है. इसके अलावा, ईपीएफओ निवेश पर रिटर्न बढ़ाने के लिए शेयरों में अपने निवेश क अब 10 से 15% करने के लिए भी मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा, इस मीटिंग में अन्य कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. मीटिंग होने के बाद ही किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसके बारे में जानकारी सामने आएगी.
पहले भी इन मुद्दों पर की गई थी चर्चा
वित्त वर्ष 2022- 23 के लिए पीएफ खाताधारको की जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से बढाकर 8.1 5% कर दिया गया था. अभी तक इस बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि सार्वजनिक रूप से भविष्य निधि पर ब्याज दर की घोषणा तत्काल की जाएगी या फिर दिए गए निर्देशों के अनुसार कोई फैसला लिया जाएगा. पिछले साल जुलाई महीने में श्रम मंत्रालय ने केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड से कहा था कि वह वित्त मंत्रालय की पूर्व अनुमति के बिना वित्त वर्ष 2023- 24 की ब्याज दरों की सार्वजनिक रूप से घोषणा या ऐलान ना करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!