नई दिल्ली | PF खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स लेने को लेकर बड़ी जानकारी मिली है. दरअसल, पीएफ का ब्याज अब तक खाते में नहीं पहुंचने से खाताधारक परेशान हैं. ऐसे में एक पीएफ सब्सक्राइबर ने ट्विटर पर EPFO को टैग कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसके बाद ईपीएफओ ने अपना जवाब पेश किया है.
ट्विटर यूजर ने लिखी ये बात
एक ट्विटर यूजर ने ईपीएफओ, वित्त मंत्रालय और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया है, ‘ईपीएफओ ने अभी तक 2021-22 के योगदान के लिए ब्याज का भुगतान नहीं किया है. यह लूट बंद करो और लोगों को उनका पैसा दो. दुख की बात है कि विपक्ष भी इस पर खामोश है. दिसंबर आ गया है. अगर आप ब्याज नहीं दे सकते तो मजदूर वर्ग से पैसे लेना बंद कर दें.
21-22 का इण्टरेस्ट कब मिलेगा ?
— निकुम्भ (@Nikumbhvns) November 29, 2022
ईपीएफओ ने दिया जवाब
ईपीएफओ ने निकुंभ नाम के ट्विटर यूजर के ट्वीट पर इसका जवाब दिया है. ईपीएफओ ने अपने जवाब में लिखा है, ‘प्रिय सदस्य, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया चल रही है और यह जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी. जब और जैसे ही इसे जमा किया जाएगा, ब्याज का पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज की हानि नहीं होगी.
प्रिय सदस्य, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है और यह जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी। जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, इसका पूरा भुगतान किया जाएगा। ब्याज की हानि नहीं होगी।
— EPFO (@socialepfo) December 6, 2022
क्यों हो रही देरी
ईपीएफओ के इस जवाब से पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत मिली है. अब उम्मीद की जा रही है कि नए साल से पहले खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा आ जाएगा. दरअसल, पीएफ का ब्याज एक लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरता है, जिससे कई बार ब्याज जारी होने में देरी होती है. ईपीएफओ ट्रस्ट ब्याज दर तय करता है और अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेजता है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही फंड जुटाया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!