EPF में 23 करोड़ खाताधारकों को मिला पैसा, आपके अकाउंट में कितना आया ? चेक करें

नई दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 23.34 करोड़ खातों में 8.50% के हिसाब से ब्याज जमा किया गया है.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPF खाताधारक घर बैठे ही अपना प्रॉविडेंट फंड (PF) बैलेंस चेक कर सकते हैं. यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको स्टेप वाइज पूरी जानकारी यहां बताने जा रहे हैं.

pension

SMS से जाने

यदि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके KYC प्रक्रिया से पंजीकृत किया गया है तो आप अपने PF बैलेंस विवरण की जानकारी मैसेज के जरिए जान सकते हैं. अपने मोबाइल में EPFOHO UAN ENG टाइप करें, अंतिम तीन अक्षर आपकी भाषा के बारे में बताता है. आप जिस भाषा में मैसेज पाना चाहते हैं, उस भाषा का तीन अक्षर आपको अंत में लिखना होगा. इसके बाद आप इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेजें. जिसके बाद कुछ ही देर में आपको PF बैलेंस का विवरण मिल जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Missed Call से पाएं बैलेंस का ब्यौरा

यदि आपका UAN आपके KYC विवरण के साथ एकीकृत है तो टोल-फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. कॉल के बाद, आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके सभी PF खाते का विवरण दिखाई देगा.

उमंग ऐप से कैसे करें जांच

सबसे पहले आप उमंग ऐप खोलें और EPFO पर क्लिक करके आगे बढ़े. यहां पर दी गई कर्मचारी सर्विस ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा. फिर आप ‘कर्मचारी-केंद्रित सेवाओं’ पर क्लिक करें, जो उपयोगकर्ता को नए पेज पर भेजेगा. फिर, ‘पासबुक देखें’ पर क्लिक करें और UAN और OTP, जो खाताधारक के रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर भेजा गया होगा. इसके बाद EPF खाताधारक बैलेंस चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

UAN नंबर के बिना EPF बैलेंस कैसे चेक करें

1.epfindia.gov.in के ईपीएफ होम पेज पर लॉगिन करें

2.‘अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.

3.आपको epfoservices.in/epfo/ पर जाएं, “सदस्य शेष जानकारी” पर जाएं.

4.अब अपने राज्य का चयन करें और अपने ईपीएफओ कार्यालय लिंक पर क्लिक करें.

5.अपना पीएफ खाता संख्या, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

6.इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका पीएफ बैलेंस दिखाई देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit