नई दिल्ली | अगर आपका सपना भी नया घर खरीदने का है तो आपकी लिए आज की खबर जरूरी होने वाली है. गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से दिल्ली- NCR में प्रॉपर्टी की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसी बीच जिन लोगों की आय कम है उनके लिए अपना घर का सपना, सपना ही बनकर रह रहा है, लेकिन प्रतीक ग्रुप द्वारा गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में आज 150 करोड रुपए का EWS- LIG हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है.
अच्छी बात यह है कि यहाँ फ्लैट की कीमत 5.5 लाख से 12.5 लाख रुपए के बीच है. एनसीआर में एक कमरे के लिए भी यह कीमत मुश्किल से ही मिल पाती हैं. ‘ऑरेलिया’ नाम से इस प्रोजेक्ट को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए लॉन्च किया गया है. बात करें अगर इनकी कीमतों की तो ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स की कीमत 5.35 लाख और LIG फ्लैट्स की कीमत 12.58 लाख से शुरू होती है.
लोकेशन भी है बेस्ट
यहाँ लोगों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. यहाँ दो पहिया वाहन पार्किंग, ग्रीन एरिया, बुजुर्गों के बैठने की जगह, बच्चों के लिए खेलने की जगह, मल्टीपर्पज रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. यह दिल्ली से केवल 5 मिनट की दूरी पर बेहद आकर्षक लोकेशन पर स्थित है. अक्षरधाम से 10 मिनट, इंडिया गेट से 20 मिनट, नेहरू प्लेस आईटी हब से यह लोकेशन महज 25 मिनट की दूरी पर स्थित है. केवल 2 मिनट की दूरी पर यहाँ नजदीकी मेट्रो स्टेशन स्थित है. इसके अलावा, रीजनल रैपिड ट्रांजिस्टर सिस्टम भी इसके पास स्थित है. यहाँ से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों के साथ कनेक्टिविटी भी अच्छी है.
3 अक्टूबर से 8 नवंबर तक कर सकेंगे बुकिंग
अगर आप भी इस प्रोजेक्ट के तहत घर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 3 अक्टूबर से 8 नवंबर तक बुकिंग की जा सकेगी. हालांकि इसके लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदक की आय ₹3,00,000 और एलजी फ्लैट्स के लिए आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन राशि 25,000 और एलजी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन राशि ₹60,000 निर्धारित की गई है. अगर आपको इसका आवेदन फार्म लेना है, तो आप प्रतीक ग्रुप के सिद्धार्थ विहार ऑफिस से या एनसीआर की एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!