नई दिल्ली | रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली- NCR के बीच लोकल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) आने वाले दिनों में पुरानी डेमू और मेमू ट्रेनों की जगह वातानुकूलित नमो भारत रैपिड रेल चलाने की योजना बना रहा है. 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्री कम समय में सफर पूरा कर सकेंगे. साथ ही, गर्मी के थपेड़ो और कड़कड़ाती ठंड से भी छुटकारा मिलेगा.
दिल्ली- NCR में जल्द शुरू होगी सुविधा
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अहमदाबाद-भुज के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल चलने के बाद जल्द ही इस ट्रेन को दिल्ली- NCR के रेलवे ट्रैक पर भी उतारा जाएगा. इसके लिए रूट मैपिंग की जा रही है. वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर इस ट्रेन को भी हफ्ते में 6 दिन संचालित करने की योजना बनाई जा रही है.
50 km की यात्रा का खर्च 60 रूपए
इस ट्रेन से 50 किलोमीटर की यात्रा पर 60 रूपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है. इससे ऊपर प्रति किलोमीटर 1.20 रूपए मूल किराए में बढ़ोतरी होती रहेगी. 12 कोच वाली इस ट्रेन में 1,150 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे.
हरियाणा में इस रूट पर चलाने की योजना
अगर दिल्ली- रेवाड़ी के बीच पहली ट्रेन का संचालन होता है, तो इस ट्रेन का सफर सुरक्षित और संरक्षित होगा क्योंकि इस रूट को कवच प्रणाली से लैस किया जा रहा है. यानि एक ही लाइन पर दो ट्रेनें आमने- सामने होने पर टकराने की आंशका खत्म हो जाएगी.
महिलाओं के लिए सुविधाजनक
नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन खासतौर पर महिलाओं के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा. इस ट्रेन में अलग से महिला कोच सुरक्षित किया जाएगा. अहमदाबाद- भुज वाली ट्रेन में शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जबकि ज्यादातर मेमू व डेमू ट्रेनों में शौचालय नहीं होने से महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!