दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल शुरू करने की तैयारी, जानें क्या रहेगा संभावित रूट प्लान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से UP के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने 2 रूट सुझाए हैं. बता दे इसमें न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट और गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट रूट पर विचार किया गया है.

Rapidx Train

न्यू अशोक नगर रूट पर पर दूरी और स्टेशन कम है जबकि गाजियाबाद वाले रूट पर दूरी और स्टेशनों की संख्या अधिक है. NCRTC ने भी गाजियाबाद से एयरपोर्ट वाले रूट को प्राथमिकता दी है. हालांकि, यमुना प्राधिकरण भी पहले इसी रूट को तवज्जो दे रहा था लेकिन अब मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद रूट को फाइनल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर यमुना प्राधिकरण ने NCRTC से रैपिड रेल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है. इससे पहले दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल चलाने के लिए NCRTC ने 3 विकल्प दिए थे. ये तीनों रूट गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित किए गए थे.

यमुना प्राधिकरण ने इन रूटों पर असहमति जताते हुए दिल्ली से नोएडा- ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक रूट की रिपोर्ट मांगी थी. अब एनसीआरटीसी ने अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है और इसमें रैपिड रेल के 2 रूट सुझाए गए हैं.

गाजियाबाद रूट पर मिलेंगे अधिक यात्री

NCRTC ने न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट रूट के बजाय गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक वैकल्पिक मार्ग को बेहतर विकल्प बताया है क्योंकि इस रूट पर सवारियों की संख्या अधिक रहेगी. हालांकि, यमुना प्राधिकरण ने दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को सीधे जोड़ने के अपने सुझाव पर जोर दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

रैपिड रेल चलाने पर जोर

बता दें कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली को मेट्रो के जरिए कनेक्ट करने के प्रस्ताव को लागत अधिक बताकर खारिज कर दिया गया था. इसी बैठक में फैसला लिया गया था कि दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल संचालित की जाए. इसके बाद, यह रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी. ऐसी उम्मीद है कि दीवाली के बाद इसको लेकर फिर से बैठक बुलाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

पहला रूट- न्यू अशोक नगर से एनआईए

  • दूरी – 62 किमी
  • प्रस्तावित स्टेशन – 10
  • न्यू अशेक नगर, ओखला बर्ड सेंचुरी, नोएडा सेक्टर-142, नॉलेज पार्क- 2, टेकजोन, यीडा सेक्टर- 18, सेक्टर- 20, सेक्टर- 21, सेक्टर- 29 और नोएडा एयरपोर्ट

दूसरा रूट- गाजियाबाद से एनआईए

  • प्रस्तावित स्टेशन – 29
  • सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद साउथ, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर- 16C, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर- 4, इकोटेक- 12, सेक्टर- 2, सेक्टर- 3, सेक्टर- 10, सेक्टर- 12, नॉलेज पार्क- 5, पुलिस लाइन सूरजपुर, सूरजपुर, मलकपुर, इकोटेक- 2, नॉलेज पार्क- 3, गामा- 1, परी चौक, ओमेगा- 2, फाई- 3, इकोटेक- 1E, इकोटेक- 5, दनकौर, यीडा सेक्टर- 18, यीडा सेक्टर- 20, यीडा सेंट्रल (सेक्टर- 21, 35), यीडा सेक्टर- 28, 33, दयानतपुर और NIA
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit