नई दिल्ली | अब नए साल की शुरुआत बस होने ही वाली है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर यदि आप बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. यदि महंगा हवाई टिकट आपके बजट से बाहर हो रहा है तो आप इंडिगो के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. घरेलू बजट एयरलाइन इंडिगो ने घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के किराए में बड़ी कटौती की है. कंपनी की यह सेल 23 दिसंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है और 25 दिसंबर तक चलने वाली है.
किराए में की बड़ी कटौती
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन ने 3 दिन का विंटर सेल शुरू किया है. इस दौरान घरेलू और विदेशी दोनों ही उड़ानों पर छूट दी जा रही है. कंपनी की तरफ से यह ऑफर 6E नेटवर्क वाली सभी उड़ानों और चैनल्स के लिए है. कंपनी ने सस्ते टिकट के साथ कैशबैक का भी ऑफर दिया है.
Holiday sale! Get out of town with fares starting at ₹2023. Book till 25th December, 2022 for travel between 15th January, 2023 & 14th April, 2023. Book now. T&C apply. https://t.co/OPEazbbwyM pic.twitter.com/2WEUeVKfAT
— IndiGo (@IndiGo6E) December 23, 2022
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई कि 23 से 25 दिसंबर तक बुक कराए गए टिकट पर यात्री 15 जनवरी 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 तक सफर कर सकते हैं.
महज 2 हजार रूपये में बुक करें टिकट
इस दौरान घरेलू डेस्टिनेशन के लिए हवाई टिकट 2023 रूपये से शुरू होगी जबकि इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए 4,999 रूपये के शुरुआती किराए पर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. टिकट बुकिंग पर HSBC बैंक की तरफ से 5 फ़ीसदी यानी कि 750 रूपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा का कहना है कि हम साल 2023 में प्रवेश करने जा रहे हैं और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग छुट्टियों में हवाई सफर का मजा ले. छुट्टियों के सीजन में भारतीय एविएशन सेक्टर में बड़ी रिकवरी दिख रही है. इसी वजह से कंपनी की तरफ से विंटर सेल शुरू की गई है, जिसका लाभ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर दिया जा रहा है.
सर्दियों के सीजन में छुट्टियां मनाने बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. पिछले साल 24 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पीक सीजन में जहां दिल्ली से गोवा का किराया 15 हजार रूपये था. वहीं, इस बार यह 30,000 रूपये पहुंच गया है. इसी प्रकार मुंबई से अंडमान तक का किराया पिछले साल इस अवधि में 32,000 रूपये था जो अब बढ़कर 49,000 रूपये तक पहुंच गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!