नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त जारी कर देश के करोड़ों किसानों को होली का बड़ा तोहफा दिया है. पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के दौरे के समय एक कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों को 13वीं किस्त का बड़ा तोहफा दिया. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16,800 करोड रुपए सीधे किसान परिवारों के खातों में ट्रांसफर करेगी.
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को सरकार की तरफ से हर साल 6,000 रूपये की राशि दी जाती है. किसानों को यह राशि एक साथ नहीं मिलती बल्कि 2000- 2000 करके मिलती है.
इस प्रकार लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisaan.gov.in पर जाना होगा.
- फार्मर्स कॉर्नर से बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें. अपना स्टेट, जिला, उप जिला, ब्लाक और गांव का चयन करें.
- अंत में रिपोर्ट पर क्लिक करें और लाभार्थी सूची आपके सामने आ जाएगी और इसमें अपना नाम चेक करें.
- इसके साथ ही, आप पीएम किसान की तेरहवीं किस्त जारी होने के बाद वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ही ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि आप इस योजना के लाभार्थी है या नहीं.
Honourable prime minister shri @narendramodi to transfer 13th installment to 8crore #PMKisan #Beneficiaries on today 3.00pm pic.twitter.com/Lq3KaCz3UY
— BJP Tiruppur South (@BJPTirupurSouth) February 27, 2023
मोबाइल से इस प्रकार करें स्टेटस चेक
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान एप्प Download करनी होगी.
- इसके बाद, बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- फिर मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी.
- उस लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
12वीं किस्त के पैसे भी कई किसानों के खातों में नहीं आए थे इसकी मुख्य वजह किसी की ई- केवाईसी नहीं हुई तो किसी का जमीन का रिकॉर्ड अपडेट नहीं हुआ था. इस वजह से ही किसानों के खातों में पैसे नहीं आए. 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त के रूप में केवल 8.42 करोड किसानों को ही योजना का लाभ मिला था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!