नई दिल्ली | भारत के प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाने वाला है. इस मौके पर मोदी का तोहफा देश के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि भारत सरकार की तरफ से विदेश से 8 चीतों को मंगवाया जा रहा है. भारत में चीते 70 साल बाद लौटने वाले हैं. बता दें कि साल 1952 में चीता देश से विलुप्त हो गया था और अब भारत की विरासत को फिर से स्थापित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा जाएगा, जिन्हें नामीबिया की राजधानी विंडहोक से लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को विंडहोक के 5 मादा व 3 नर समेत 8 चीते शामिल हैं. ये सभी चार्टर्ड विमान से भारत के लिए रवाना होंगे और 17 तारीख की सुबह जयपुर में उतरेंगे और वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क में उतारा जाएगा.
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी मांसाहारी जानवर को एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में लाया जा रहा है. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस ऐतिहासिक कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखना आसान हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने की तैयारी चल रही है. नामीबिया के साथ हुए समझौते के कारण शुरुआत में 8 चीतों को भारत लाना पड़ा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत आने वाले हैं. आपको बता दें कि साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने नामीबिया से चीतों को लाने को हरी झंडी दे दी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!