नई दिल्ली | भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को हिंदुस्तान को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दिन वो दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना- दौसा खंड का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित करेंगे. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 12 फरवरी को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. इससे दिल्ली और जयपुर के बीच सफ़र केवल 2 घंटे में पूरा होगा.
क्या है दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे परियोजना
बता दें कि करीब 1390 किलोमीटर लंबा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे केन्द्र की मोदी सरकार के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली से मुंबई तक का सफर 12 घंटे में पूरा हो सकेगा जबकि पहले 24 घंटे लगते थे. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है.
आठ लेन के इस एक्सप्रेस-वे को भारतमाला परियोजना के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होते हुए मुंबई तक जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के पहले खंड यानि सोहना (हरियाणा) और दौसा (राजस्थान) के बीच करीब 270 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और पीएम मोदी 12 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे.
एनिमल ओवरपास वाली एशिया का पहला प्रोजेक्ट
नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट एशिया में पहला और दुनिया में केवल दूसरा होगा, जिसमें एनिमल ओवरपास है. जंगली क्षेत्र में पशुओं बिना किसी रोक- टोक के आवागमन कर सकें. इसके लिए ओवरपास 7 किलोमीटर की लंबाई में फैलेंगे. परियोजना में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के लिए प्रत्येक 4 किमी लंबाई की दो 8-लेन सुरंगें भी शामिल होंगी.
“Change in the date”
Now Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji will inaugurate the Sohna-Dausa stretch of the #Delhi_Mumbai_Expressway on 12th February. https://t.co/RrNb9WrcHq
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 30, 2023
परिवहन मंत्री ने बताया कि जयपुर, उदयपुर, इंदौर, वडोदरा समेत कई अन्य बड़े शहरों को इस प्रोजेक्ट से आर्थिक लाभ पहुंचेगा. वहीं, इस एक्सप्रेस-वे निर्माण से 320 मिलियन लीटर से अधिक की वार्षिक ईंधन बचत और CO2 उत्सर्जन में 850 मिलियन किलोग्राम की कमी होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!