दिल्लीवासियों को कल मिलेगी एक और मेट्रो लाइन की सौगात, PM मोदी करेंगे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर यानि कल रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्टेंशन (द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 ) के नए मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, यात्री इन दोनों जगहों के बीच का सफर मात्र 21 मिनट में तय कर सकेंगे. यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर अंडरग्राउंड फैसिलिटी है, जो IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीधे जुड़ा होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Metro Train

रविवार को इस मेट्रो लाइन के उद्घाटन के बाद इसी दिन दोपहर 3 बजे से आमजन इस पर सफर का आनन्द उठा सकेंगे. इसके उद्घाटन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई (नई दिल्ली से यशोभूमि) 24.09 km हो जाएगी. DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो द्वारा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेन की स्पीड लिमिट 90 किलोमीटर/ प्रति घंटा से बढ़ाकर 120 किलोमीटर/ प्रति घंटा किया जाएगा जिससे कम समय में दूरी तय हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

नए मेट्रो स्टेशन में 3 Subway

  • स्टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा Subway
  • द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रवेश/निकास को जोड़ने वाला दूसरा Subway
  • तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को ‘यशोभूमि’ के भविष्य के प्रदर्शनी हॉल के फोयर से जोड़ता है.

7 मेट्रो स्टेशन

  1. नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज)
  2. शिवाजी स्टेडियम
  3. धौला कुआं
  4. दिल्ली एयरोसिटी
  5. IGI Airport (T-3)
  6. द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज)
  7. यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मिलेगी यह सुविधाएं

यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. जिनमें 8 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट और CCTV निगरानी, ​​पीए सिस्टम आदि होंगी. वहीं, यशोभूमि कॉम्प्लेक्स में गेट नंबर-2 के पास पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इस मेट्रो स्टेशन के अंडरग्राउंड रास्तों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दीवारों को प्रिंटेड ग्लास से सजाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit