PM Kisan Yojana: इस दिन तक आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, पहले पूरा करना होगा यह काम

नई दिल्ली, PM Kisan Yojana | पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे करीब 12 करोड़ लाभार्थियों के इंतजार की घड़ियां बहुत जल्द समाप्त होने वाली है. जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि इस योजना के तहत किसानों के खाते में आने वाली 11 वीं किस्त का पैसा 31 मई तक मिल सकता है. बता दें कि इस योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए आपको E-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है.

PM Kisan Yojana

इस प्रकिया को पूरा करने की आखिरी तारीख भी 31 मई तक बढ़ा दी गई है. ऐसा न करने की सूरत में आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. बता दें कि अभी तक मोदी सरकार द्वारा किसानों के खातों में इस योजना के तहत 10 किस्त जारी की जा चुकी हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मई के आखिर तक सरकार 11 वीं किस्त भी जारी कर सकती हैं. हालांकि कई नियमों में बदलाव और लाखों किसानों द्वारा E-KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से अभी तक इस किस्त को जारी करने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

दरअसल, पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा E-KYC की प्रकिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है. 31 मई तक जिन किसानों ने E-KYC की प्रकिया पूरी नहीं की वह 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे. इसके अलावा परिवार का कोई भी व्यक्ति टैक्स पेयर है तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं हो, कृषि योग्य भूमि हो लेकिन इसका मालिक सरकारी कर्मचारी हो या फिर किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन प्राप्त होती है, तो ऐसे किसानों को योजना से बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

ऐसे पूरी करें E-KYC प्रकिया

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • अब किसान कॉर्नर विकल्प पर E-KYC लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • यहां मांगीं गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें.
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
  • अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें.
  • फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी. इस तरह किसान इस लिस्ट में अपना विवरण देख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit