PNB ग्राहकों को झटका! बैंक 1 दिसंबर से सेविंग अकाउंट में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कस्टमर्स के लिए एक बेहद ही जरुरी सूचना है. बता दें कि पीएनबी बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. पीएनबी बैंक ने अपने ग्राहकों की बचत को कम करने का निर्णय लिया है. दूसरे शब्दों में कहें तो बैंक बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती करने जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर 2021 से बचत खातें में जमा पर ब्याज दर घटाने वाला है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Punjab National Bank PNB Bank

बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक , बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 2.90% से घटाकर 2.80% करने का निर्णय किया गया है. बैंक के इस फैसले का असर नए व पुराने कस्टमर्स के साथ-2 एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा.

कितने बैलेंस पर मिलेगा कितना ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80 % सालाना होगी. वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए ब्याज दर 2.85 % सालाना होगी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकारी बैंकों में कितनी हैं ब्याज दरें

  • आईडीबीआई बैंक – 3 से 3.25 फीसदी
  • केनरा बैंक – 2.90 फीसदी से 3.20 फीसदी
  • बैंक ऑफ बड़ौदा – 2.75 फीसदी से 3.20 फीसदी
  • पंजाब एंड सिंध बैंक – 3.10 फीसदी

प्राइवेट बैंकों में कितनी हैं ब्याज दरें

  • एचडीएफसी बैंक – 3 से 3.5 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक – 3 से 3.5 फीसदी
  • कोटक महिंद्रा बैंक – 3.5 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक – 4 से 5 फीसदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit