नई दिल्ली | लोग लगातार महंगी गैस और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहे हैं. आज एक बार फिर CNG और PNG के दाम बढ़ गए हैं. दरअसल, आज गुजरात गैस ने सीएनजी और पीएनजी के दाम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई कीमतें गुजरात में लागू हो गई हैं.
इतने देने होंगे दाम
अब गुजरात गैस के एक किलो सीएनजी के लिए ग्राहकों को 78.52 रुपये चुकाने होंगे. पीएनजी की कीमत 50.43 एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) पर पहुंच गई है. दोनों गैसों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. दूसरी ओर गुजरात गैस ने औद्योगिक गैस की कीमतों में 7 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की है.
संसद में भी उठा था महंगी गैस का मुद्दा
साल के पहले ही दिन देशभर में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में इजाफा हुआ. हालांकि, इससे घरेलू रसोई गैस पर कोई असर नहीं पड़ा. संसद के शीतकालीन सत्र में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का मुद्दा उठा था. तत्कालीन पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर ने सरकार की तरफ से कहा था कि गैस के दाम कई आधारों पर तय होते हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार ने इसे नियंत्रण में रखने के लिए कई कदम उठाए हैं.
राज्य मंत्री के मुताबिक, जनवरी 2021 से नवंबर 2022 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में 327 फीसदी की बढ़ोतरी हुई लेकिन भारत में सिर्फ 84 फीसदी ही इजाफा हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!