Shraddha Murder Case में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आफताब को फांसी मिलना तय

नई दिल्ली | Shraddha Murder Case की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. महरौली के जंगलों से पुलिस को हड्डियों के रूप में मिले शरीर के टुकड़े श्रद्धा के ही थे. शव के इन टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान किया गया है. CFLS की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की.

Shraddha Murder Case

इसके बाद पुलिस ने उसके बताए स्थान महरौली जंगल व गुरुग्राम से लाश के कई टुकड़े हड्डियों के रूप में बरामद किए थे. पुलिस को एक मानव जबड़े की हड्डी भी मिली है. पुलिस ने इन सबकी जांच के लिए सीएफएसएल लैब भेजी थी. इतना ही नहीं DNA टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. अब इनका श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान किया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जांच में मददगार साबित होगी रिपोर्ट

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा कि हमें सीएफएसएल लैब से रिपोर्ट मिल गई है. यह रिपोर्ट पुलिस के लिए काफी मददगार है. आगे की जांच जारी है. रोहिणी लैब से पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गई है. वह भी जांच में मददगार होता है.

18 मई को हुई थी हत्या

पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की थी. आफताब श्रद्धा का प्रेमी था. दोनों मुंबई के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली शिफ्ट हुए थे. दिल्ली में दोनों महरौली में फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आफताब ने बताया था कि 18 मई को उसका श्रद्धा से झगड़ा हुआ था.

इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. आफताब ने फिर श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. आफताब ने इन टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया था. वह हर रात श्रद्धा की लाश का एक टुकड़ा महरौली के जंगल में फेंकने जाता था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

12 नवंबर को किया था गिरफ्तार

श्रद्धा की हत्या के बाद भी आफताब उसी फ्लैट में रहता था. यहां तक ​​कि वह श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट्स का भी इस्तेमाल करता रहा ताकि किसी को उसकी हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के खातों से 54 हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे. पुलिस श्रद्धा के मोबाइल लोकेशन और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आफताब तक पहुंची. आफताब को पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

आफताब ने श्रद्धा को क्यों मारा?

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. वह आफताब के अत्याचारों से परेशान थी. ऐसे में उन्होंने अलग होने का फैसला किया लेकिन आफताब को यह पसंद नहीं आया. उसने श्रद्धा को मार डाला. आफताब ने शुरू में पुलिस पूछताछ में बताया था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट हुआ

पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. कोर्ट की इजाजत पर आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट कराया गया था. इस दौरान आफताब ने स्वीकार किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit