नई दिल्ली | नोएडा में इवेंट और आर्टिस्ट क्रिकेट लीग की ओर से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही नोएडा पुलिस द्वारा रुकवा दिया गया. इसके लिए प्रशासन (Sapna Choudhary) से कोई इजाजत नहीं ली गई थी. इसमें कई बड़े कलाकार जैसे शिवानी कश्यप, अशोक मस्ती, सपना चौधरी आए हुए थे. वही लीग के आयोजक डिटेंज कारों में आए थे. इलाके में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगाई गई थी. इसके बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस को बिना प्रशासन की अनुमति के आयोजित किया गया. लेकिन जैसे ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर प्रशासन तक पहुंची तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम को नोएडा पुलिस ने बीच में ही रुकवा दिया. इसके साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई.
आशीष माथुर ने मानी अपनी गलती
पुलिस अधिकारियों की माने तो नोएडा के सेक्टर 127 में स्थित पोलो ग्रीन ट्रैक में सपना चौधरी और अन्य कलाकारों के साथ बिना प्रशासन की इजाजत के प्रेस कॉन्फ्रेंस चलाई जा रही थी. वहीं पर टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था. इस आयोजन को नोएडा पुलिस द्वारा रुकवा दिया गया है. दूसरी ओर आर्टिस्ट और इवेंट क्रिकेट लीग के संस्थापक आशीष माथुर ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि यह गलती उनसे अनजाने में हुई है. क्षेत्र में धारा 144 के लगे होने की जानकारी उन्हें नहीं थी.
देश में शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर
आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी दोबारा से पूरे देश में फैलनी आरंभ हो चुकी है. कई राज्य सरकारों ने कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई पाबंदियां लगानी आरंभ कर दी हैं. इसी के मद्देनजर दिल्ली से सटे नोएडा में 23 मार्च तक धारा 144 को लागू कर दिया गया है. तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे 6 राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के 86 प्रतिशत मामले केवल इन्हीं छह राज्यों से सामने आ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!