नई दिल्ली । पिछले कई हफ्तों से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसका मुख्य कारण रूस यूक्रेन के बीच की जंग है. ऐसे समय में लोग गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम में ही इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं. यदि आप भी ऐसी ही किसी स्कीम की तलाश में है, तो आज आपकी यह तलाश खत्म होने वाली है.
जानिये पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में
आज हम आपको इस खबर मे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में बताएंगे. वैसे तो पोस्ट ऑफिस हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्लान लेकर आता है. इसी दिशा में अब पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के जरिए आप ₹4950 की मंथली इनकम कर सकते हैं. इस स्कीम के लिए आपको कम से कम ₹1000 इन्वेस्ट करना होगा. एकल खाते में अधिकतम 4 लाख रूपये तथा जॉइंट खाते में 9 लाख रूपये तक का निवेश किया जा सकता है. बता दें कि जॉइंट अकाउंट में सभी अकाउंट होल्डर की हिस्सेदारी बराबर होती है. पोस्ट ऑफिस की इस बेहद पॉपुलर स्कीम में निवेश करने पर आपको 6.6% की दर से ब्याज दिया जाता है. रिटर्न की यह रेट सेविंग अकाउंट में जमा रकम या फिक्स्ड डिपाजिट की तुलना से काफी ज्यादा है.
स्कीम में निवेश करके आप हर महीने अच्छा खासा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप हाल ही में रिटायर हुए हैं तो यह स्कीम आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकती है. यदि ग्राहक सिंगल अकाउंट होल्डर मैक्सिमम 4.5 लाख रूपये का निवेश करता है तो उसे हर साल 29700 रूपये का इंटरेस्ट मिलेगा. इस तरह वह प्रति महीने 2475 रुपए का ब्याज प्राप्त करता है. वहीं दूसरी ओर ज्वाइंट अकाउंट होल्डर की बात की जाए तो वह 9 लाख रूपये के निवेश पर सालाना 59400 रूपये का ब्याज प्राप्त कर सकते है. इस प्रकार वह हर महीने 4950 रूपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. अकाउंट ओपन होने के 5 साल बाद आप निधारित फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर संबंधित पोस्ट ऑफिस में जमा करवा कर अपना अकाउंट क्लोज भी करवा सकते हैं. यदि मैच्योरिटी से पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट बंद करके निवेश की राशि नॉमिनी या अकाउंटहोल्डर के कानूनी वारिस को दे दी जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!